A
Hindi News हरियाणा हरियाणा में रिफाइंड से भरा टैंकर पलटा, बर्तन लेकर तेल भरने के लिए दौड़ पड़े लोग

हरियाणा में रिफाइंड से भरा टैंकर पलटा, बर्तन लेकर तेल भरने के लिए दौड़ पड़े लोग

हरियाणा में के जुलाना से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जुलाना में करसोला बाईपास के पास रिफाइंड टैंकर के पलटने के बाद वहां तेल भरने के लिए लोगों तांता बंध गया। बाद में पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोगों को रोका।

सांकेतिक फोटो- India TV Hindi Image Source : FILE सांकेतिक फोटो

हरियाणा में जींद के जुलाना में करसोला बाईपास के पास रविवार रात एक रिफाइंड तेल से भरा टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया, जिसके बाद तेल भरने के लिए अपने-अपने बर्तन लेकर लोग टैंकर की तरफ दौड़ पड़े। पुलिस ने यह जानकारी दी। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को तेल ले जाने से रोका। लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले महिलाएं और बच्चे बर्तनों में तेल भरते नजर आए। इस हादसे में चोटिल हुए चालक को जुलाना स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। प्राथमिक उपचार के बाद चालक को छुट्टी दे दी गई। 

'टैंकर में था 34 हजार लीटर रिफाइंड'

त्रिपुरा के धर्मनगर निवासी टैंकर चालक मानव विश्वास ने बताया कि वह टैंकर में 34 हजार लीटर रिफाइंड तेल भरकर कलकता से जालंधर जा रहा था। मानव ने बताया कि बीती रात जब वह जुलाना के करसोला मार्ग बाईपास पर पहुंचा तो अचानक उसका टैंकर अनियंत्रित होकर सर्विस मार्ग के साथ बने नाले में पलट गया। इसके बाद तेल ले जाने की लोगों में होड़ मच गई। 

पुलिस ने लोगों को रोका 

चालक ने लोगों से तेल ले जाने से रोकने का प्रयास किया लेकिन लोग नहीं माने। इसके बाद लोगों को तेल ले जाने से रोकने के लिए पुलिस को बुलाना पड़ा। जुलाना अनाज मंडी चौकी के प्रभारी राजकुमार ने बताया कि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोगों को तेल ले जाने से रोका।

ये भी पढ़ें- पंजाब से बड़ी खबर, शंभू बॉर्डर पर किसान खाली करेंगे रेलवे ट्रैक; SKM का ऐलान
School Closed: भीषण गर्मी के चलते नोएडा और पंचकूला में इस क्लास तक के लिए बंद हुए स्कूल, जारी हुए आदेश