हरियाणा के महेंद्रगढ़ से सतनाली जाने वाले मुख्य सड़क मार्ग पर एक भीषण हादसा देखने को मिला है। यह हादसा खातौदड़ा व बलाना के बीच हुआ। यहां हरियाणा रोडवेज की बस व बाइक आपस में भिड़ गई। इस हादसे में बाइक सवार पिता की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बेटा इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
शुक्रवार को दो हादसों में 7 लोगों की मौत
शुक्रवार के ही दिन कुंडली-मानेसर-पलवल (केएमपी) एक्सप्रेस-वे पर भयावह सड़क हादसा देखने को मिला। इस सड़क हादसे में कई लोगों की जान चली गई, वहीं कई लोग इस घटना में घायल हो गए। शुक्रवार को हुए इस सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने जानकारी देते हुए कहा कि घटना खरखौदा क्षेत्र के पिपली गांव का है। यहां एक ट्रक ने खड़ी महिंद्रा पिकअप गाड़ी को टक्कर मार दी। पुलिस के मुताबिक हादसे में पिकअप ड्राइवर समेत उसमें सवार 5 लोगों की मौत हो गई है। जबकि पिकअप में सवार अन्य 15 लोग इस हादसे में घायल हो गए हैं। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया है।
ट्रक ने पिकअप में मारी टक्कर
पुलिस ने कहा कि पिकअप में सवार होकर कुछ लोग उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी व हरदोई से होकर झज्जर के रैया गांव आ रहे थे। पुलिस ने घायलों को खरखौदा के फिरोजपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां से उन्हें रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया गया। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। बता दें कि इस सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत हुई है, जिनकी पहचान हरदोई के गांव अखोरा के निवासी परमेश्वर (46) व बृजेश (22), जिला पीलीभीत के गांव पतजिया के रहने वाले सर्वेश (28), लखीमपुर खीरी के मुर्तजा अली नगर के निवासी भानू (25) के रूप में की गई है।
(इनपुट-भाषा)