A
Hindi News हरियाणा जींद: रंगदारी वसूलने गए बदमाश और पीछे से पहुंच गई पुलिस, जमकर चली गोलियां, जानें फिर क्या हुआ

जींद: रंगदारी वसूलने गए बदमाश और पीछे से पहुंच गई पुलिस, जमकर चली गोलियां, जानें फिर क्या हुआ

सोनीपत के नरवाना में रंगदारी वसूलने गए बदमाशों और पुलिसकर्मियों के बीच मुठभेड़ हुई, लेकिन अंधेरे का फायदा उठाकर बदमाश फरार हो गए। वहीं, बिचपड़ी में 2 लाख की भैंसें चोरी की घटना सामने आई है।

Representative Image- India TV Hindi Image Source : FILE PHOTO प्रतीकात्मक तस्वीर

हरियाणा के सोनीपत जिले में बदमाशों के हौंसले इतने बुलंद हो गए हैं कि पुलिस के साथ गोलीबारी कर रहे हैं। वहीं, गांवों में लोगों के घरों से लाखों की भैंसे चोरी हो जा रही हैं। सोनीपत में ऐसे ही दो मामले सामने आए हैं। पहली घटना गोहाना की है, जहां एक आभूषण विक्रेता से रंगरादी वसूलने पहुंचे बदमाशों और सोनीपत क्राइम यूनिट के बीच शुक्रवार रात नरवाना में मुठभेड़ हुई, लेकिन बदमाश अंधेरे का फायदा उठा कर फरार हो गए। 

नरवाना शहर थाना प्रभारी कुलदीप सिंह ने बताया कि सूचना मिली थी कि गोहाना के आभूषण विक्रेता सुनील से दो करोड़ की रंगदारी मांगने वाले बदमाशों ने वसूली के लिए उसे जुलाना बाईपास के पास बुलाया है। सिंह ने कहा कि इस जानकारी के आधार पर सोनीपत क्राइम यूनिट गोहाना के निरीक्षक विरेंद्र सिंह के नेतृत्व में छह पुलिस टीम का गठन किया गया। 

बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़

टीम ने उस स्थान पर बदमाशों का इंतजार किया लेकिन वे नहीं आए और देर रात बदमाशों ने आभूषण विक्रेता को रकम लेकर नरवाना आने को कहा। सिंह ने बताया कि इस पर टीम बदमाशों की बताई जगह पर पहुंची और दोनों ओर से मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में कोई हताहत नहीं हुआ और बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और उन्होंने तलाश अभियान प्रारंभ किया लेकिन बदमाशों का कोई सुराग नहीं मिला। उन्होंने बदमाशों के वाहन से दो पिस्तौल,दो मोबाइल फोन,तेजधार हथियार बरामद किया। उन्होंने बताया कि बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। 

बिचपड़ी में 2 लाख की भैंसें चोरी

सोनीपत में शहर के बाद अब गांवों में भी चोर गिरोह सक्रिय हो चुके हैं और किसानों के मवेशी चोरों के निशाने पर हैं। सोनीपत के गांव बिचपड़ी में एक किसान की डेयरी से अज्ञात चोरों ने तीन भैंस चोरी कर लीं। चोरी हुए मवेशी की कीमत 2 लाख रुपए से ज्यादा है। भैंस चोरी की यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। सोनीपत सदर गोहाना थाना पुलिस सीसीटीवी के आधार पर अज्ञात चोरों की पहचान करने में जुटी है। (इनपुट- पीटीआई भाषा)