A
Hindi News हरियाणा बीजेपी छोड़कर क्या कांग्रेस में शामिल होने वाले हैं रणजीत सिंह चौटाला? अटकलों पर लगाया विराम

बीजेपी छोड़कर क्या कांग्रेस में शामिल होने वाले हैं रणजीत सिंह चौटाला? अटकलों पर लगाया विराम

रणजीत सिंह चौटाला ने आज अपने निवास स्थान पर मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि उन्हें बहुत अफसोस है कि सोशल मीडिया पर इस तरह की बातें वायरल हो रही है। यह बेकार की बातें हैं। चौटाला ने कहा कि वह बीजेपी के साथ हैं और हमेशा साथ ही रहेंगे।

रणजीत सिंह चौटाला- India TV Hindi Image Source : INDIA TV रणजीत सिंह चौटाला

सिरसा। हरियाणा के कैबिनेट मंत्री रणजीत सिंह चौटाला ने कांग्रेस में जाने की अटकलों पर विराम लगा दिया है। चौटाला ने मंगलवार को कहा कि वह बीजेपी छोड़कर कहीं नहीं जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि मैं हर हाल में भाजपा में रहूंगा। बीजेपी ने हिसार से लोकसभा की टिकट देकर मेरा मान बढ़ाया। चौटाला ने कहा कि सोशल मीडिया पर उसके खिलाफ भ्रामक प्रचार किया गया है। 

चौटाला ने बीजेपी छोड़ने की अटकलों को बताया अफवाह

रणजीत सिंह चौटाला ने आज अपने निवास स्थान पर मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि उन्हें बहुत अफसोस है कि सोशल मीडिया पर इस तरह की बातें वायरल हो रही है। यह बेकार की बातें हैं। चौटाला ने कहा कि वह बीजेपी के साथ हैं और हमेशा साथ ही रहेंगे।  

रणजीत सिंह चौटाला ने दी सफाई

मीडिया से बातचीत करते हुए कैबिनेट मंत्री चौधरी रणजीत सिंह चौटाला ने कहा कि उन्हें बहुत अफसोस है, यह सूत्र क्या होता है। बेवजह उन्हें बदनाम किया जा रहा हैं। कल वह चंडीगढ़ थे और आज वह सिरसा में है और अपने कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर रहे हैं। वह दिल्ली नहीं गए हैं। यह बेकार की बातें हैं कि उन्होंने दिल्ली में डेरा जमाया है। वह बीजेपी के सदस्य हैं और बीजेपी की तरफ से ही लोकसभा का चुनाव लड़ा था। जो भी यह चला रहे हैं वह गैर जिम्मेदाराना चला रहे हैं। 

रानियां से टिकट चाह रहे हैं रणजीत सिंह चौटाला 

बता दें कि कुछ मीडिया रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि रणजीत सिंह चौटाला को बीजेपी ने सिरसा जिले की रानियां सीट से टिकट से इनकार कर दिया है। रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि अगर रणजीत सिंह चौटाला बीजेपी से टिकट नहीं पाए तो वह कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं या फिर निर्दलीय चुनाव लड़ सकते हैं। चौटाला पिछले चुनाव में निर्दलीय ही चुनाव जीते थे। फिर बीजेपी ने उन्होंने कैबिनेट मंत्री बनाया और हिसार से लोकसभा का टिकट भी दिया। हालांकि वह चुनाव हार गए। अब रणजीत सिंह चौटाला ने साफ कहा है कि वह बीजेपी छोड़कर कहीं नहीं जा रहे हैं। 

रिपोर्ट- विक्रम भाटिया