A
Hindi News हरियाणा पीटने से हो गई मौत? हरियाणा पुलिस की हिरासत में राजस्थान के शख्स की मौत, 20 जुलाई को हुआ था गिरफ्तार

पीटने से हो गई मौत? हरियाणा पुलिस की हिरासत में राजस्थान के शख्स की मौत, 20 जुलाई को हुआ था गिरफ्तार

हरियाणा पुलिस ने 21 जुलाई को कोर्ट में आरोपियों को पेश किया, जहां से उन्हें हिरासत में भेज दिया गया। उसी दिन एक आरोपी शैकुल को सांस लेने में दिक्कत होने लगी, जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया।

प्रतीकात्मक फोटो- India TV Hindi Image Source : REPRESENTATIVE IMAGE प्रतीकात्मक फोटो

हरियाणा: साइबर धोखाधड़ी के आरोप में हरियाणा पुलिस ने राज्सथान के एक व्यक्ति को हिरासत में लिया था, जिसकी रविवार को एक अस्पताल में मौत हो गई। मृतक के परिवार ने आरोप लगाया कि पुलिसकर्मियों ने व्यक्ति के साथ मारपीट की थी, जिसके चलते उसकी मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक, राजस्थान के गोबिंदगढ़ के टिकरी गांव के रहने वाले शैकुल (30) को चार अन्य लोगों के साथ 20 जुलाई को गिरफ्तार किया गया था।

कोर्ट ने पुलिस हिरासत में भेजा

पुलिस ने 21 जुलाई को आरोपियों को अदालत में पेश किया, जहां से उन्हें पुलिस हिरासत में भेज दिया गया था। उसी दिन शैकुल ने पुलिस को बताया कि उसे सांस लेने में दिक्कत हो रही है, जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने दवा देकर उसे वापस भेज दिया। हालांकि, शैकुल की शनिवार को फिर तबीयत बिगड़ी और स्वास्थ्य समस्याओं को लेकर आरोपी को वापस अस्पताल ले जाया गया।

मामले की न्यायिक जांच शुरू

इसके बाद रविवार सुबह करीब 5:00 बजे शैकुल ने फिर पुलिस को अपनी तबीयत खराब होने की खबर दी। पुलिस ने बताया कि एक पुलिस टीम उसे अस्पताल ले गई, जहां करीब 2 घंटे बाद उसकी मौत हो गई। उसने बताया कि मामले की न्यायिक जांच शुरू कर दी गई है।