A
Hindi News हरियाणा राहुल गांधी ने किया ‘कांग्रेस का तूफान’ आने का दावा, कहा- ‘हरियाणा में बनेगी मोहब्बत की सरकार’

राहुल गांधी ने किया ‘कांग्रेस का तूफान’ आने का दावा, कहा- ‘हरियाणा में बनेगी मोहब्बत की सरकार’

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने हरियाणा की जनता से आगामी चुनावों में बीजेपी को सत्ता से उखाड़ फेंकने का आह्वान किया और कहा कि सूबे में चुनावों के बाद ‘मोहब्बत की सरकार’ बनने जा रही है।

Rahul Gandhi, Rahul Gandhi News, Rahul Gandhi Congress- India TV Hindi Image Source : X.COM/INCINDIA कांग्रेस नेता राहुल गांधी।

नूंह/महेंद्रगढ़: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को हरियाणा की जनता से बीजेपी को सत्ता से उखाड़ फेंकने का आह्वान किया। कांग्रेस नेता ने नूंह में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य में ‘कांग्रेस का तूफान’ आ रहा है और ‘मोहब्बत की सरकार’ बनने जा रही है। बीजेपी पर जोरदार हमला करते हुए राहुल ने कहा कि आज मोहब्बत और नफरत के बीच लड़ाई है। बता दें कि पिछले साल नूंह में विश्व हिंदू परिषद के जुलूस पर भीड़ ने हमला किया था जिसके बाद हिंसा भड़क गई थी और 2 होम गार्ड, एक मौलवी सहित 6 लोगों की मौत हो गई थी।

5 अक्टूबर को डाले जाएंगे वोट

पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष ने विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार के आखिरी दिन आरोप लगाया कि कि कांग्रेस प्यार फैलाती है जबकि भाजपा नफरत फैलाती है। हरियाणा की सभी 90 विधानसभा सीट के लिए 5 अक्टूबर को वोट डाले जाएंगे जबकि नतीजे 8 अक्टूबर को आएंगे। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने कहा,‘सबसे जरूरी चीज भाईचारा है। BJP और RSS के लोग जहां भी जाते हैं, नफरत फैलाते हैं। वे जिस भी राज्य में जाते हैं, कहीं भाषा के बारे में बात करते हैं, कहीं धर्म के बारे में बात करते हैं और कहीं जाति के बारे में बात करते हैं।’

‘नफरत से देश कमजोर होता है’

राहुल ने कहा,‘नफरत को खत्म करना होगा। भारत नफरत का देश नहीं है, यह मोहब्बत का देश है। आपने यह पूरे देश को दिखाया है।’ कांग्रेस ने कहा कि भारत ‘मोहब्बत की दुकान’ का देश है, ये ‘नफरत का बाजार’ का नहीं है। उन्होंने कहा,‘हम देश में इस नफरत को जीतने नहीं देंगे। देश में प्यार, भाईचारा और एकता की जीत होगी। नफरत से देश कमजोर होता है। नफरत से दुख और डर फैलता है। प्यार ही है जो नफरत की दवा है। प्यार से भाईचारा फैलता है और प्यार से देश आगे बढ़ता है। हम प्यार की बात करते हैं लेकिन वे नफरत फैलाते हैं और देश को तोड़ने की कोशिश करते हैं।’

‘कांग्रेस की लहर है, तूफान आ रहा है’

हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनने का दावा करते हुए राहुल ने कहा, ‘हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बने जा रही है। हरियाणा ने फैसला कर लिया है। पहले नरेंद्र मोदी 56 इंच की छाती की बात करते थे और अब उनका चेहरा बदल गया है। कांग्रेस की लहर है, तूफान आ रहा है। अब गरीबों और किसानों की सरकार बनेगी। नफरत की नहीं, मोहब्बत की सरकार बनेगी और कोने-कोने में मोहब्बत की दुकान खुलेगी।’ उन्होंने अपने भाषण के दौरान महिला पहलवानों के मु्द्दे का भी जिक्र किया और बीजेपी पर निशाना साधा।

‘BJP संविधान पर हमला करती है’

राहुल ने महेंद्रगढ़ में एक अन्य रैली में भी BJP और RSS पर हमला जारी रखा और कहा, ‘यह लड़ाई विचारधारा की है। एक तरफ कांग्रेस है और दूसरी तरफ BJP और RSS है। हम कहते हैं कि भारत को संविधान के अनुसार चलना चाहिए लेकिन BJP जो कुछ भी करती है, वह संविधान को कमजोर करने के लिए करती है। जब कांग्रेस सत्ता में होती है, तो वह मीडिया पर दबाव नहीं डालती क्योंकि हम चाहते हैं कि वह स्वतंत्र हो और सच्चाई दिखाए। लेकिन मीडिया पर दबाव डालकर और धमकी देकर, BJP संविधान पर हमला करती है।’

‘किसानों के लिए MSP सुनिश्चित करेंगे’

राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर कुछ उद्योगपतियों की मदद करने का आरोप लगाया और कहा,‘अगर अंबानी और अदानी का कर्ज माफ किया जा सकता है तो किसानों का कर्ज भी माफ किया जा सकता है। अगर अंबानी चिप्स, कैंपा कोला, सेलफोन बेचते हैं और उन्हें उनकी सही कीमत मिलती है, तो किसान को भी सही कीमत मिलनी चाहिए। अगर कांग्रेस सत्ता में आती है, तो यह सुनिश्चित करेगी कि किसानों को MSP मिले और उनका कर्ज माफ हो।’ उन्होंने लोगों से चुनाव में कांग्रेस का समर्थन करने को कहा और छोटी सियासी पार्टियों को BJP की ‘B, C, D टीम’ करार दिया।