गुरुग्राम: कई आपराधिक मामलों का सामना कर रहे कुख्यात अपराधी राकेश उर्फ काला खैरमपुरिया को थाईलैंड से प्रत्यर्पित कर गिरफ्तार किया गया है। हरियाणा पुलिस के विशेष कार्य बल (एसटीएफ) के एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। गुरुग्राम में प्रेसवार्ता में एसटीएफ प्रमुख डीआईजी (उपमहानिरीक्षक) सिमरदीप सिंह ने बताया कि गैंगस्टर थाईलैंड से गिरोह चला रहा था और 24 जून को हिसार में एक कार शोरूम के बाहर हुई गोलीबारी की घटना का मुख्य साजिशकर्ता था।
इन देशों में रहकर वारदात को देता था अंजाम
सिमरदीप सिंह ने कहा कि जांच से पता चला है कि राकेश ने हथियारों की व्यवस्था की और हमले की साजिश रचने में हमलावरों के साथ समन्वय किया और उसने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए कार शोरूम पर हमले की जिम्मेदारी ली। पुलिस ने कहा कि राकेश 2020 में पैरोल पर छूटने के बाद से कानून प्रवर्तन एजेंसियों से बच रहा था और शुरू में भारत से और बाद में संयुक्त अरब अमीरात, आर्मेनिया और थाईलैंड जैसे देशों से आपराधिक गतिविधियों को अंजाम देता रहा।
थाईलैंड से प्रत्यर्पित कर लाया गया भारत
पुलिस ने उसकी आपराधिक पृष्ठभूमि साझा करते हुए कहा कि राकेश पर डकैती, लूट, हत्या और अवैध हथियार रखने समेत 14 प्राथमिकी दर्ज हैं। पुलिस के अनुसार धोखाधड़ी से पासपोर्ट हासिल करने के बाद राकेश 2023 में देश से भाग गया था और विदेश से आपराधिक गिरोह चला रहा था। थाईलैंड से प्रत्यर्पित कर भारत लाए जाने के बाद शुक्रवार रात उसे दिल्ली हवाई अड्डे पर गिरफ्तार कर लिया गया।
कई वारदातों में रहा है शामिल
हरियाणा एसटीएफ अधिकारियों ने बताया कि राकेश और उसके गिरोह के सदस्यों द्वारा की गई उल्लेखनीय घटनाओं में दिसंबर 2023 में सोनीपत में एक सरपंच की हत्या, इस साल जनवरी में गोहाना में एक मशहूर मिठाई की दुकान पर गोलीबारी की घटना, मुरथल भोजनालय में हत्या और पिछले महीने दिल्ली के राजौरी गार्डन में बर्गर किंग आउटलेट पर गोलीबारी शामिल है।
इनपुट-भाषा