A
Hindi News हरियाणा न्‍यूज घर में लड़ाई के कारण शख्स ने बच्चों को आग में झोंका, खुद भी कूदा

घर में लड़ाई के कारण शख्स ने बच्चों को आग में झोंका, खुद भी कूदा

घर में लड़ाई को लेकर परेशान एक शख्स ने हरियाणा के अंबाला में अपने दो बच्चों को आग में झोंक दिया और उसके बाद खुद भी आग में कूद गया।

<p>प्रतीकात्मक तस्वीर</p>- India TV Hindi प्रतीकात्मक तस्वीर

अंबाला (हरियाणा): अपने घर में लड़ाई को लेकर परेशान एक शख्स ने हरियाणा के अंबाला में अपने दो बच्चों को आग में झोंक दिया और उसके बाद खुद भी आग में कूद गया। पुलिस ने दायर एक शिकायत के आधार पर बताया कि सोमवार को दीपक कुमार अपने घर में लड़ाई को लेकर परेशान था। इसके बाद वो अपने बच्चों को लेकर छत पर गया। जहां उसने छह वर्षीय बेटे और चार वर्षीय बेटी को जलते हुए उपलों में झोंक दिया। इसके बाद वो खुद भी आग में कूद गया।

पुलिस ने बताया कि पड़ोसी तीनों को नजदीक के एक अस्पताल ले गए। जहां से उन्हें चंडीगढ़ स्थित पीजीआईएमईआर रेफर कर दिया। बच्चों की हालत खतरे से बाहर बताई गई है जबकि दीपक की स्थिति गंभीर है। सहायक सब इंस्पेक्टर बलबीर सिंह ने बताया कि ये मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।