हरियाणा के करनाल में बोरवेल में गिरी 5 साल की बच्ची शिवानी आखिरकार जिंदगी की जंग हार गई। शिवाजी को एडीआरएफ ने 18 घंटे की मशक्कत के बाद बाहर निकाला था। एडीआरएफ ने बच्ची को फिलहाल अस्पताल में भर्ती किया था। लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बता दें कि करनाल के गांव हरसिंहपुरा में रहने वाली 5 साल की बच्ची शिवानी खेलते खेलते करीब 50 से 60 फीट गहरे बोरवेल में गिर गई थी। जिसके बाद से एनडीआरएफ द्वारा उसे बचाने की कोशिशें शुरू कर दी गई थीं।
पूरी रात चलते ऑपरेशन के बाद अंतत शिवानी को बाहर निकाल लिया गया। एनडीआरएफ ने बताया कि पाइप के जरिए नीचे तार का फंदा डालकर शिवानी को निकालने की कोशिश की गई थी लेकिन सफलता नहीं मिली पाई थी। एनडीआरएफ ने बताया कि शिवानी का पैर दिखाई दे रहा था। इस बीच टीम ने पैर में फंदा फसाकर निकालने की भी कोशिश की। बच्ची का सर नीचे की तरफ़ था। जिस कारन उसे निकालने में आ रही परेशानी थी। हालांकि पाइप के जरिए ऑक्सीजन भी दी जा रही थी।