A
Hindi News हरियाणा काम को लेकर सुननी पड़ती थी डांट-फटकार, गुस्से में चाकू गोदकर की सहकर्मी की हत्या

काम को लेकर सुननी पड़ती थी डांट-फटकार, गुस्से में चाकू गोदकर की सहकर्मी की हत्या

गुरुग्राम में एक शख्स ने अपने सहकर्मी की हत्या कर दी। काम की क्वालिटी को लेकर हुए विवाद के बाद शख्स ने इस घटना को अंजाम दिया।

प्रतीकात्मक फोटो- India TV Hindi Image Source : REPRESENTATIVE IMAGE प्रतीकात्मक फोटो

हरियाणा के गुरुग्राम से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। एक शख्स ने अपने सहकर्मी की हत्या कर दी। काम की क्वालिटी को लेकर हुए विवाद के बाद शख्स अपने 26 वर्षीय सहकर्मी की चाकू घोंपकर हत्या कर दी। पुलिस ने रविवार को घटना की जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि असम निवासी आरोपी अर्जुन शवताल (22) को गिरफ्तार कर लिया गया है और अपराध में इस्तेमाल चाकू भी बरामद कर लिया गया है।

गेस्ट हाउस में काम करता था मृतक

पुलिस ने बताया कि उन्हें शनिवार शाम को जानकारी मिली कि सेक्टर- 53 स्थित हेलो गेस्ट हाउस में एक शख्स की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई है, जिसके बाद पुलिस की एक टीम घटनास्थल पर पहुंची और श्वान दस्ते एवं फोरेंसिक विशेषज्ञों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि मृतक की पहचान बिहार निवासी दलीप कुमार के रूप में हुई है। वह गेस्ट हाउस में सफाईकर्मी के तौर पर काम करता था।

डांट-फटकार से नाराज था आरोपी

पुलिस के मुताबिक, पीड़ित के भाई की शिकायत के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की गई, जिसके बाद आरोपी को रविवार को गिरफ्तार कर लिया गया। अधिकारी ने बताया कि पूछताछ के दौरान शवताल ने बताया कि उसकी दलीप कुमार से रंजिश थी, क्योंकि वह काम की क्वालिटी को लेकर उसे लगातार डांटता, धमकाता और पीटता भी था। अधिकारी ने बताया कि आरोपी ने पुलिस को बताया कि लगातार डांट-फटकार से नाराज होकर उसने रसोई से चाकू उठाया और कुमार की हत्या कर दी। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच जारी है। (भाषा)

ये भी पढ़ें-

आगरा के एक मंदिर में घुसकर तोड़ी गईं मूर्तियां, पूजा करने पहुंचे भक्त देखकर रह गए सन्न

उद्धव गुट के कई नेता शिवसेना में हुए शामिल, एकनाथ शिंदे बोले- चुनाव नतीजे विरोधियों के मुंह पर तमाचा