A
Hindi News हरियाणा BJP में जाने की अटकलों पर कुमारी शैलजा ने तोड़ी चुप्पी, कहा- पूरी जिंदगी कांग्रेस में सेवा की और अब...

BJP में जाने की अटकलों पर कुमारी शैलजा ने तोड़ी चुप्पी, कहा- पूरी जिंदगी कांग्रेस में सेवा की और अब...

कांग्रेस सांसद कुमारी शैलजा ने बीजेपी में जाने की अटकलों पर अपनी चुप्पी तोड़ी है। पिछले दिनों हरियाणा के पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर समेत कई अन्य बीजेपी नेताओं ने कुमारी शैलजा को बीजेपी में आने की सलाह दी थी।

कांग्रेस सांसद कुमारी शैलजा- India TV Hindi Image Source : FILE PHOTO कांग्रेस सांसद कुमारी शैलजा

हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज है। नेताओं की बयानबाजी भी जमकर हो रही है। इस बीच, कांग्रेस की दिग्गज नेता कुमारी शैलजा के बीजेपी में जाने की अटकलें भी लगाई जाने लगीं। कांग्रेस सांसद कुमारी शैलजा ने इन अटकलों पर अपनी चुप्पी तोड़ी है। 

BJP में कांग्रेस नेताओं के लिए कोई नरम रुख नहीं

कांग्रेस सांसद कुमारी शैलजा ने कहा, 'चुनाव का समय है। इसलिए वे (BJP) ऐसा कर रहे हैं, अन्यथा बीजेपी के मन में कांग्रेस के नेताओं के लिए कोई नरम रुख नहीं है। बीजेपी में जाने की बातों का कोई मतलब नहीं है।'

हरियाणा में कांग्रेस के लिए करूंगी प्रचार- शैलजा

कांग्रेस सांसद ने कहा, 'मैं आज जो कुछ भी हूं। कांग्रेस की वजह से हूं। मैंने पूरी जिंदगी कांग्रेस की सेवा की है। मैं 2-3 दिन में हरियाणा विधानसभा के चुनाव प्रचार में शामिल हो जाऊंगी और कांग्रेस की सरकार बनाऊंगी।' 

कार्यकर्ता ही जमीन पर करते हैं काम

कुमारी शैलजा ने कहा, 'सालों तक पार्टी के पास कोई संगठन नहीं था, लेकिन पार्टी कार्यकर्ता जमीन पर काम करते रहे। मेरे जैसे लोग सिर्फ भाषण देते हैं, लेकिन यह पार्टी के कार्यकर्ता ही हैं जो जमीन पर काम करते हैं। इसलिए उनकी अपेक्षाएं होती हैं।'

हरियाणा में बनाएंगे कांग्रेस की सरकार- कुमारी शैलजा

इसी के साथ कांग्रेस सांसद ने कहा, 'जब उन्हें (कार्यकर्ताओं) जगह नहीं मिलती है तो वे इसकी तलाश में दूसरी जगहों पर जाते हैं, क्योंकि उन्होंने (पार्टी कार्यकर्ताओं ने) कुछ चीजें महसूस की हैं, लेकिन मैं कहूंगी कि हम कांग्रेस में हैं। हम पार्टी के लिए काम करेंगे। हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनाएंगे।'

 

हरियाणा में 5 अक्टूबर को हैं चुनाव

बता दें कि हरियाणा में 5 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव की वोटिंग होनी है। विधानसभा चुनाव के परिणाम 8 अक्टूबर को आएंगे। हरियाणा में विधानसभा चुनाव का प्रचार जोरों शोरों से चल रहा है।