A
Hindi News हरियाणा रॉल्स-रॉयस दुर्घटना मामले में कुबेर ग्रुप के निदेशक विकास मालू से होगी पूछताछ, नूंह पुलिस ने भेजा नोटिस

रॉल्स-रॉयस दुर्घटना मामले में कुबेर ग्रुप के निदेशक विकास मालू से होगी पूछताछ, नूंह पुलिस ने भेजा नोटिस

मंगलवार को नूंह में रॉल्स-रॉयस का एक पेट्रोल टैंकर के साथ दिल्ली-मुंबई-बड़ौदा एक्सप्रेसवे पर भयंकर हादसा हो गया था। इस हादसे में लापरवाही से गाड़ी चलाने के लिए विकास मालू को नोटिस जारी किया गया है।

कुबेर ग्रुप के निदेशक विकास मालू को नूंह पुलिस ने दिया नोटिस- India TV Hindi Image Source : SOCIAL MEDIA कुबेर ग्रुप के निदेशक विकास मालू को नूंह पुलिस ने दिया नोटिस

हरियाणा पुलिस ने कुबेर ग्रुप के निदेशक विकास मालू को लापरवाही से गाड़ी चलाने के मामले में नोटिस जारी किया है। आपको बता दें कि मगंलवार को दिल्ली-मुंबई-बड़ौदा एक्प्रेसवे पर उनकी रॉल्स-रॉयस की एक पेट्रोल टैंकर के साथ टक्कर हो गई थी। इस हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई और विकास मालू भी घायल हो गए थे। फिलहाल उनका इलाज गुरुग्राम के एक अस्पताल में चल रहा है।

इन धाराओं में दर्ज़ हुआ मुकदमा

पुलिस ने रैश ड्राइविंग के लिए धारा 279, गैर इरादतन हत्या के लिए धारा 304 के तहत मुकदमा दर्ज किया है। मुकदमा दर्ज करने के बाद विकास मालू को नोटिस भेजा गया है और उनसे दुर्घटना की जांच में शामिल होने के लिए कहा गया है।

क्या है पूरा मामला?

22 अगस्त को दिल्ली-मुंबई-बड़ौदा एक्सप्रेसवे पर एक भयंकर दुर्घटना में टैंकर चालक और उसके सहायक की जान चली गई। ये दुर्घटना तब हुई जब एक्प्रेसवे पर 14 गाड़ियों के काफिले में रॉल्स-रॉयस ने अचानक अपनी रफ्तार बढ़ा दी और कुछ दूर जाने के बाद एक टैंकर को टक्कर मार दी। उस समय वो टैंकर यू-टर्न ले रहा था। इस हादसे में रॉल्स-रॉयस में सवार लोग भी घायल हुए हैं।

पुलिस ने दी जानकारी

पुलिस ने बताया की अनुमेय गति सीम 120 किमी प्रति घंटा है मगर वहां रॉल्स-रॉयस 200 किमी प्रति घंटे से भी अधिक की स्पीड से चल रही थी।

पुलिस ने आगे बताया कि हमने मामले में FIR दर्ज कर ली है और मामले में गंभीरता से जांच की जा रही है। 

ये भी पढ़ें-

मंदिर के अंदर तमंचे के बल पर डकैती, पुजारी को बंधक बनाकर ले गए लाखों की मूर्ति; CCTV वीडियो आया सामने

मुरादाबाद: पड़ोसी के गौवंश को काटकर फंसाने के लिए शाकिर के घर में डाले, पुराने मामले की थी रंजिश