A
Hindi News हरियाणा विनेश फोगाट के लगे लापता होने के पोस्टर, आहत रेसलर की पहली प्रतिक्रिया आई सामने

विनेश फोगाट के लगे लापता होने के पोस्टर, आहत रेसलर की पहली प्रतिक्रिया आई सामने

विनेश फोगाट की गुमशुदगी के पोस्टर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे थे। पोस्टर में विनेश फोगाट की फोटो लगी है और लापता विधायक की तलाश लिखा गया है। विपक्ष के लोग पोस्टर पर जमकर चुटकी भी ले रहे हैं।

vinesh phogat- India TV Hindi Image Source : PTI विनेश फोगाट

हरियाणा के जींद जिले के जुलाना विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस की विधायक और ओलंपियन विनेश फोगाट ने सोशल मीडिया पर वायरल हुए ‘लापता विधायक की तलाश’ संबंधी पोस्टर मामले में कहा कि वह क्षेत्र में ही हैं और जिंदा हैं तथा गुमशुदा नहीं हैं। विनेश ने कहा, ‘‘मैं जुलाना में ही हूं, जिंदा हूं और कहीं गुमशुदा नहीं हूं। मैं अपनों के बीच रही हूं और अपनों के बीच ही रहूंगी। एक महीने में कोई गुमशुदा नहीं हो जाता।’’ कांग्रेस विधायक ने शुक्रवार को जींद स्थित अपने कार्यालय पर लोगों की समस्यायें सुनी और कहा कि जुलाना को विकास के मामले में पीछे नहीं रहने दिया जाएगा।

एक लड़की चुनाव जीत गई, इनको हजम नहीं हो रहा- विनेश

गौरतलब है कि बीते सप्ताह कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट की गुमशुदगी के पोस्टर सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे। विपक्ष के लोग पोस्टर पर जमकर चुटकी भी ले रहे हैं। गुमशुदा विधायक के पोस्टर वायरल करने के मामले में कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘यह लोगों की ओछी मानसिकता है। वह गुमशुदा नहीं हैं और जिंदा है। विधायक बने अभी एक महीना ही तो हुआ है। इतने में ही ये लोग गुमशुदा की तलाश करने लग गए।’’

विनेश ने आरोप लगाया कि लोगों को हजम नहीं हो रहा है कि कोई लड़की जुलाना विधानसभा से पहली बार टिकट लेकर चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंची है।

पहली बार विधायक बनी हैं विनेश फोगाट

बता दें कि अभी हाल में हुए विधानसभा चुनाव में विनेश फोगाट कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़कर विधानसभा पहुंची। उन्होंने बीजेपी उम्मीदवार कैप्टन योगेश बैरागी को छह हजार से ज्यादा वोट से हराया था। चुनाव में विनेश को 65 हजार से ज्यादा वोट मिले थे। वहीं बीजेपी को 59 हजार से अधिक मत मिले थे। जबकि बसपा 10 हजार से ज्यादा वोट लेकर तीसरे स्थान पर रही। विनेश फोगाट पहली बार विधायक बनी हैं। उन्होंने ओलंपिक से आने के बाद कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कर ली थी। वह महिला पहलवान के तौर पर देश का नाम रोशन कर चुकी हैं।

यह भी पढ़ें-

हरियाणा में बड़ा फेरबदल, CM नायब सैनी ने की खट्टर की टीम से जुड़े अधिकारियों की छुट्टी

"सरकार बृजभूषण को बचाने में जुटी है", 4 साल के लिए सस्पेंड होने पर भड़के बजरंग पूनिया, जानें क्या कहा