A
Hindi News हरियाणा गुरुग्राम के फेमस प्लेस्कूल में मासूम से छेड़छाड़, जांच के लिए SIT गठित

गुरुग्राम के फेमस प्लेस्कूल में मासूम से छेड़छाड़, जांच के लिए SIT गठित

हरियाणा के गुरुग्राम के एक जाने-माने 'प्लेस्कूल' में तीन साल की बच्ची के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। जांच के लिए एसआईटी गठित की गई है।

प्रतीकात्मक फोटो- India TV Hindi Image Source : REPRESENTATIVE IMAGE प्रतीकात्मक फोटो

हरियाणा के गुरुग्राम से एक झकझोर देने वाली घटना सामने आई है। यहां के एक जाने-माने 'प्लेस्कूल' में तीन साल की बच्ची के साथ कथित तौर पर छेड़छाड़ की गई। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि गुरुग्राम के पुलिस आयुक्त विकास कुमार अरोड़ा ने मामले की जांच के लिए विशेष जांच दल (SIT) गठित किया है।

आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन 

बच्ची के परिजन ने आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्लेस्कूल के बाहर प्रदर्शन किया। प्लेस्कूल ने अभी तक इस मामले में कोई बयान नहीं दिया है। कई प्रयासों के बावजूद स्कूल के प्रधानाचार्य से संपर्क नहीं हो सका। बच्ची के परिजन की ओर से दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार, 28 अक्टूबर को एक डिलीवरी मैन बच्ची के घर आया और सामान देने के बाद उसने बच्ची के बालों को सहलाया। इसके बाद बच्ची ने अपनी मां को प्लेस्कूल में उसे गलत तरीके से छूए जाने की एक अन्य घटना के बारे में बताया।

आरोपी का नाम नहीं बता सकी बच्ची 

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि हालांकि बच्ची आरोपी का नाम नहीं बता सकी और न ही वह उसे पहचान पाई। अधिकारी ने बताया कि वह यह भी नहीं बता सकी कि प्लेस्कूल में यह घटना कब और कहां हुई। सदर पुलिस थाने में यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई और पुलिस ने जांच शुरू कर दी। 

गुरुग्राम पुलिस के प्रवक्ता संदीप कुमार ने बताया कि पुलिस आयुक्त विकास कुमार अरोड़ा ने मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया है। उन्होंने बताया कि अब तक की जांच में आरोपी की पहचान स्पष्ट नहीं हुई है और पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है। (भाषा)

ये भी पढ़ें-

पहले पत्नी का किया कत्ल, फिर खुद को पेड़ से बांधकर बनवाया फर्जी वीडियो, बदमाशों पर मढ़ा हत्या का आरोप

दिल्ली में नाबालिग की हत्या, पेट पर कई बार चाकू से वार कर उतारा मौत के घाट