चंडीगढ़: आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने आज कहा कि “हरियाणा में इस बार बीजेपी तो सत्ता से जा रही है, लेकिन आम अदमी पार्टी के बिना नयी सरकार नहीं बनेगी। अरविंद केजरीवाल किंगमेकर बनेंगे और सत्ता की चाबी और रिमोट उनके हाथ में होगी।”
रिमोट केजरीवाल के हाथ में होगा
इंडिया टीवी के दिन भर चले कॉन्क्लेव चुनाव मंच में सवालों का जवाब देते हुए, संजय सिंह ने कहा 'कांग्रेस के साथ सीटों के सवाल पर हमारी बात नहीं बनी, हम अपना चुनाव लड़ रहे हैं, वो अपना चुनाव लड़ रहे हैं. ..अब कांग्रेस को तय करना है कि उनका मुख्यमंत्री कौन बनेगा, लेकिन मुझे पूरा विश्वास है कि रिमोट केजरीवाल के हाथ में होगा।”हरियाणा विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने सभी 90 सीटों पर अपने प्रत्याशी खड़े किये हैं।
बीजेपी का पूरी तरह सफाया
संजय सिंह ने चुनाव के बाद बीजेपी को समर्थन देने की संभावना को पूरी तरह नकार दिया। उन्होंने कहा कि “बीजेपी का तो पूरी तरह सफाया होने जा रहा है। बीजेपी जा रही है। पिछले दस साल के राज में खट्टर साहब ने हरियाणा का खटारा बना दिया। अब बरोजगारी में हरियाणा भारत में नंबर वन है। अग्निवीर स्कीम को लेकर गांवों में काफी गुस्सा है। किसान भी नाराज हैं।”
जनता केजरीवाल को फिर सीएम बनाएगी
ये पूछे जाने पर कि अरविंद केजरीवाल ने जेल में रहते समय क्यों सीएम के पद से इस्तीफा नहीं दिया, संजय सिंह ने कहा, “अगर वो ऐसा करते तो बीजेपी का मंशा कामयाब हो जाती, उसके बाद ममता बनर्जी, एम. के स्टालिन, रेवंत रेड्डी, पी. विजयन सबको जेल में डालते और उनके इस्तीफे ले लेते...अब केजरीवाल ने इस्तीफा देकर आतिशी को मुख्यमंत्री बनाया है, मुझे पूरी उम्मीद है कि दिल्ली की जनता 4 महीने बाद केजरीवाल को फिर से मुख्यमंत्री के पद पर बैठाएगी।”