A
Hindi News हरियाणा नूंह में अवैध खनन की जांच के दौरान EB की टीम पर पथराव, जब्त की गई ट्रैक्टर-ट्रॉली भी ले गए

नूंह में अवैध खनन की जांच के दौरान EB की टीम पर पथराव, जब्त की गई ट्रैक्टर-ट्रॉली भी ले गए

नूंह जिले के घाटा शमशाबाद गांव में अवैध खनन की जांच के दौरान खनन माफिया ने HSEB के दो अधिकारियों पर हमला कर दिया। पुलिस ने इस मामले में 3 नामजद और 22 अज्ञात लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की है।

Nuh Attack, Nuh HSEB Team Attack, Nuh Illegal Mining- India TV Hindi Image Source : PTI REPRESENTATIONAL आरोपी जब्त की गई ट्रैक्टर ट्रॉली लेकर भी फरार हो गए।

गुरुग्राम: हरियाणा के नूंह जिले के घाटा शमशाबाद गांव में अवैध खनन गतिविधि की जांच के दौरान राज्य प्रवर्तन ब्यूरो (HSEB) के 2 अधिकारियों पर संदिग्ध खनन माफिया ने कथित तौर पर हमला कर दिया। पुलिस ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि हमले में दोनों अधिकारी घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने अवैध खनन कार्य के लिए जब्त की गई एक ट्रैक्टर-ट्रॉली को भी जबरन छुड़ा लिया। हरियाणा राज्य प्रवर्तन ब्यूरो यानी कि HSEB के नूंह थाने के प्रभारी इंस्पेक्टर सूरजमल की शिकायत के आधार पर फिरोजपुर झिरका थाने में BNS और अन्य कानूनों के प्रावधानों के तहत 3 नामजद आरोपियों और 22 अज्ञात लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है।

‘एक ट्रैक्टर ड्राइवर गांव में चला गया’

सूरजमल ने आरोप लगाया कि वह, ASI राकेश और ड्राइवर रफीक एक कथित अवैध खनन कार्य की जांच करने के लिए फिरोजपुर झिरका-बीवान रोड पर जा रहे थे। सूरजमल ने बताया कि जब वे घाटा शमशाबाद पुलिस नाके के करीब पहुंचे तो उन्होंने पत्थरों से लदे 3 ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को रोकने की कोशिश की, लेकिन गाड़ियां नहीं रुकीं। इंस्पेक्टर ने आरोप लगाया, ‘उन्होंने ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को जंगल की ओर मोड़ दिया। एक ट्रैक्टर ड्राइवर गांव में चला गया। मेरे आगे 2 ट्रैक्टर-ट्रॉलियां जा रही थीं और उनमें से एक का ड्राइवर ट्रॉली खाली करके भाग गया। इसके बाद मैंने मदद के लिए फिरोजपुर झिरका थाने के प्रभारी को फोन किया। कुछ ही देर में 20-25 लोग आए और हम पर पथराव करने लगे।’

‘...तब तक आरोपी मौके से भाग चुके थे’

इंस्पेक्टर सूरजमल ने बताया कि पथराव में वह और उनके साथी ASI राकेश घायल हो गए तथा वे बड़ी मुश्किल में वहां से बचकर निकल सके। उन्होंने बताया कि इस दौरान कोई शख्स ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर भाग गया। शिकायत के मुताबिक, घटना के कुछ देर बाद फिरोजपुर झिरका के थाना प्रभारी अपनी और खनन विभाग की टीम के साथ पहुंचे, लेकिन तब तक आरोपी मौके से भाग चुके थे। इंस्पेक्टर की शिकायत के आधार पर मुली, अरसद, ढोला तथा 22 अन्य के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। फिरोजपुर झिरका के थाना प्रभारी अमन सिंह ने बताया, ‘हम आरोपियों को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रहे हैं और उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।’ (भाषा)