A
Hindi News हरियाणा Farmers Protest: शंभू बॉर्डर पर उपद्रव मचाने वाले किसानों पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, रद्द होंगे पासपोर्ट-वीजा!

Farmers Protest: शंभू बॉर्डर पर उपद्रव मचाने वाले किसानों पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, रद्द होंगे पासपोर्ट-वीजा!

हरियाणा पुलिस ने अंबाला के शंभू बॉर्डर पर उपद्रव करने वाले किसानों की तस्वीरें और वीडियो जारी किए थे जिसमें कुछ किसान पुलिस पर पथराव करते हुए दिखाई दे रहे हैं। अब पुलिस ने उपद्रव करने वाले इन किसानों पर कार्रवाई करने की तैयारी कर ली है।

शंभू बॉर्डर पर...- India TV Hindi Image Source : INDIA TV शंभू बॉर्डर पर पत्थरबाजी करते किसानों की पुलिस ने वीडियो जारी की थी।

हरियाणा पुलिस ने अंबाला के शंभू बॉर्डर पर उपद्रव करने वाले किसानों पर कार्रवाई करने की तैयारी कर ली है। पुलिस ने सख्त कदम उठाते हुए ऐसे कई किसानों की फोटो मीडिया से शेयर की है, जो बॉर्डर पर उपद्रव करते दिखाई दे रहे हैं। पुलिस ने कई ऐसे वीडियोज भी शेयर किए हैं। इन किसानों पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने ऐसे लोगों के पासपोर्ट और वीजा रद्द करने की बात कही है। हरियाणा पुलिस के डिप्टी सुपरिटेंडेंट पुलिस जोगिंदर सिंह ने कहा, अभी तक 25 लोगों की फोटो के अनुसार डिटेल हमने जुटानी शुरू कर दी है, कुल मिलाकर संख्या 100 के लगभग हो सकती है।

'सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाना उचित नहीं'

उन्होंने कहा, ये सभी अपने साथ डंडे, पत्थर और गुलेल के लिए लेकर आए थे। उन्होंने सोचे समझे तरीके से उपद्रव मचाया इसलिए हमने अपने ड्रोन कैमरे और बाकी कैमरों की मदद से इनको पहचानना शुरू कर दिया है। उन्होंने बताया कि इन सभी की डिटेल देखकर इन्हें दूतावास, पासपोर्ट ऑफिस और जहां-जहां पर ये सरकारी तौर पर अपने काम के लिए जाएंगे, वहां पर दिया जाएगा ताकि इनको पता लग सके कि सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाना बिलकुल भी उचित नहीं है वो भी तब जब गैरकानूनी तौर पर ये धरना हो रहा है और धारा 144 लगी हुई है।

उन्होंने बताया कि फोटोज और वीडियोज एक साथ अलग-अलग तकनीकों के जरिए चैनल वाइज किया जा रहा है और जल्द ही दूतावास और पासपोर्ट ऑफिस में ये सूची बनाकर भेज दी जाएगी।

Image Source : india tvपुलिस ने उत्पात मचाने वाले किसानों की फोटो जारी की।

थैले में पत्थर लेकर आए थे किसान, कपड़े से ढका था चेहरा

बता दें कि इससे पहले हरियाणा पुलिस ने अंबाला के शंभू बॉर्डर पर उपद्रव करने वाले किसानों की तस्वीरें और वीडियो जारी किए थे जिसमें कुछ किसान पुलिस पर पथराव करते हुए दिखाई दे रहे हैं। पुलिस जब किसानों को बॉर्डर क्रॉस करने से रोकने के लिए आंसू गैस के गोले दाग रही थी तो कुछ प्रदर्शनकारियों ने उनके ऊपर पत्थर फेंके। पुलिस ने ये वीडियो और तस्वीरें जारी करके आम लोगों से इन उपद्रवियों की पहचान करवाने में मदद करने की अपील की थी।

कई किसान और पुलिसकर्मी घायल

अपनी मांगों को लेकर दिल्ली मार्च का अह्वान करने वाले किसान हरियाणा-पंजाब बॉर्डर पर हैं। हरियाणा सरकार ने पंजाब से सटी सीमाओं पर कई लेयर की बैरिकेडिंग कर किसानों का रास्ता ब्लॉक कर दिया था इसके बाद से ही किसान शंभू और खनौनी बॉर्डर पर ही डेरा जमाए हुए हैं। इस दौरान किसानों ने बैरिकेडिंग तोड़ने की कोशिश की और पुलिस से झड़प भी हुई थी, जिसमें कई किसान और पुलिसकर्मी घायल भी हुए।

यह भी पढ़ें-