चंडीगढ़: इस बार बोर्ड के 10वीं और 12वीं क्लास के रिजल्ट में गिरावट देखने को मिली है। इस पर प्रदेश के शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर ने कहा है कि इस बार सरकार ने नकल पर प्रभावी अंकुश लगाने का काम किया। प्रश्न पत्र में क्यू आर कोड जैसी तकनीक अपनाकर बोर्ड परीक्षा में नकल रोकने का काम किया गया है। इसके साथ ही कोरोना काल के कारण भी परीक्षा परिणाम के प्रतिशत में कमी आने की वजह रही। उन्होंने कहा कि अधिकारियों के साथ चर्चा की गई है, जल्द ही बोर्ड रिजल्ट सुधार के लिए कदम उठाए जाएंगे।
10वीं में 65 तो 12वीं में 81 प्रतिशत छात्र हुए पास
इस बार हरियाणा बोर्ड 10वीं की परीक्षा में कुल 65.43 प्रतिशत छात्र-छात्राओं ने सफलता हासिल की है। वहीं 12वीं के रिजल्ट में कुल 81.65 प्रतिशत छात्र-छात्राओं ने सफलता हासिल की है। बता दें कि बोर्ड ने कक्षा 12 वीं की परीक्षा 27 फरवरी से लेकर 28 मार्च 2023 तक आयोजित की थी, जबकि कक्षा 10 वीं की परीक्षा 27 फरवरी से 25 मार्च 2023 तक आयोजित की गई थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस साल लगभग 2,63,409 छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे।
इन आसान स्टेप्स से कर सकेंगे चेक
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर जाएं।
- इसके बाद होमपेज पर दिख रहे 'HBSE हरियाणा बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2023' के नोटिफिकेशन लिंक पर क्लिक करें।
- एचबीएसई हरियाणा बोर्ड 10वीं 12वीं का रिजल्ट 2023 स्क्रीन पर दिखाई देगा
- अपना रोल नंबर, जन्म तिथि दर्ज करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें
- एचबीएसई हरियाणा बोर्ड 10वीं 12वीं का रिजल्ट 2023 स्क्रीन पर दिखाई देगा
- एचबीएसई हरियाणा बोर्ड 10वीं 12वीं रिजल्ट 2023 डाउनलोड करें और इसे भविष्य के संदर्भ के लिए सहेजें