DSP की बेटी देगी हरियाणा के पूर्व CM भूपेंद्र हुड्डा को टक्कर, जानें कौन हैं मंजू हुड्डा
हरियाणा चुनाव में जीत की हैट्रिक लगाने के लिए बीजेपी ने कई नए चेहरों पर दाव खेला है। उनमें से एक मंजू हुड्डा भी हैं, जो पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा के खिलाफ चुनाव मैदान में हैं। मंजू हुड्डा बीजेपी की युवा नेता हैं।
बीजेपी ने हाल ही में 90 सदस्यीय हरियाणा विधानसभा के लिए अपने 67 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की थी। इस लिस्ट में एक नाम ऐसा था जिसने सबका ध्यान आकर्षित किया और यह नाम था मंजू हुड्डा का। हरियाणा में बीजेपी ने रोहतक की गढ़ी सांपला-किलोई विधानसभा सीट से जिला परिषद की चेयरपर्सन मंजू हुड्डा को उम्मीदवार बनाया है। यह वही सीट है, जहां से पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा चुनाव लड़ते हैं।
मंजू हुड्डा बीजेपी की युवा नेता हैं। बताया जा रहा है कि बीजेपी ने सोच समझकर मंजू हुड्डा को टिकट दिया है। कांग्रेस ने भी शुक्रवार को हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए 32 उम्मीदवारों की अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी। पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा को कांग्रेस ने उनकी परंपरागत सीट रोहतक के गढ़ी सांपला किलोई से एक बार फिर मैदान में उतारा है।
कौन हैं मंजू हुड्डा के पति?
मंजू हुड्डा के पति का नाम राजेश हुड्डा है। राजेश हिस्ट्रीशीटर और बाहुबली हैं। जबकि मंजू के पिता प्रदीप यादव डीएसपी रैंक से रिटायर हुए हैं। मंजू के पति पर दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं। कांग्रेस पार्टी लॉ एंड ऑर्डर और महिला सुरक्षा के नाम पर बीजेपी को घेरने के लिए मंजू को मुद्दा बना सकती है। राजेश पर हरियाणा, राजस्थान और यूपी में भी मर्डर, रंगदारी और लूट के दर्जनभर से भी ज्यादा केस दर्ज हैं।
पति को लेकर क्या बोंली मंजू?
मंजू का कहना है कि उनके पति ने ही उन्हें राजनीति में आकर सेवा करने के लिए प्रेरित किया। मंजू हुड्डा ने राजेश से लव मैरिज की थी। अपने पति पर दर्ज अपराधिक मुकदमों को लेकर मंजू ने कहा, ''वो उनका भूतकाल था, किन परिस्थितियों में व्यक्ति से क्या हो जाए ये कहा नहीं जा सकता। मेरे पति ने किसी के साथ बुरा नहीं किया है। अगर जनता उन्हें जानेंगी तो पता लगेगा कि उनके बारे में जो सुना है, वो उससे बिल्कुल अलग हैं।''
'भूपेंद्र हुड्डा मेरे पिता समान'
बता दें कि मंजू हुड्डा को साल 2022 में रोहतक जिला परिषद से सर्वसम्मति से चेयरमैन भी चुना गया था। चेयरमैन बनने के बाद मंजू हुड्डा बीजेपी में शामिल हुई थी। मंजू हुड्डा ने कहा कि भूपेंद्र हुड्डा उनके पिता समान हैं और वह उनसे भी जीत का आशीर्वाद मांगने जाएंगीं।
यह भी पढ़ें-
बजरंग पूनिया को मिली जान से मारने की धमकी, विदेशी नंबर से आया व्हाट्सएप मैसेज