फरीदाबाद: हरियाणा के फरीदाबाद में हादसे की खबर है। ओल्ड फरीदाबाद में अंडरपास में भरे पानी में एक महिंद्रा XUV700 डूब गई है। इस हादसे में एचडीएफसी के बैंक मैनेजर और कैशियर की मौत हो गई है। मृतकों की पहचान पुण्यश्रेय शर्मा और विराज द्विवेदी के रूप में हुई है। मृतक पुण्यश्रेय शर्मा गुरुग्राम सेक्टर 31 बैंक की शाखा में मैनेजर थे और विराज द्विवेदी यहीं कैशियर थे। ये हादसा गुरुग्राम से लौटते समय हुआ।
पानी भरने से गाड़ी हुई लॉक
मिली जानकारी के मुताबिक, पानी ज्यादा भरने से गाड़ी लॉक हो गई और ये हादसा हो गया। खबर ये भी है कि पुलिस के मना करने के बावजूद बैंक मैनेजर ने गाड़ी को अंडरपास में उतारा। जिसका खामियाजा उन्हें अपनी जान देकर भुगतना पड़ा।
स्थानीय लोगों का कहना है कि जब से पुल बना है, तभी से यहां भारी भरने की समस्या है और ये कई दिनों तक भरा रहता है। हर बारिश में ये बात आम हो गई है। लोगों का कहना है कि अंडरपास पर किसी तरह की बैरीकेटिंग नहीं लगी थी। कहा जा रहा है कि गाड़ी चलाने वाले लोगों को इस बात का बिल्कुल भी अंदाजा नहीं था कि उनकी गाड़ी डूब जाएगी।
पुलिस का कहना है कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। काफी हद तक स्थिति पोस्टमार्टम के बाद ही साफ हो पाएगी। जानकारी ये भी मिली है कि दोनों लोग यूपी के रहने वाले थे। (इनपुट: नरेंद्र शर्मा)