H3N2 Virus Alert In Haryana: हरियाणा में इन्फ्लुएंजा वायरस H3N2 की एंट्री हो चुकी है। हरियामा के जींद में 1 संक्रमित व्यक्ति की मौत हो गई है वहीं अन्य 10 लोगों के सैंपल को लैब में टेस्टिंग के लिए भेजा गया है। संक्रमण के मामले के सामने आने के बाद सरकार अलर्ट मोड में है। राज्य सरकार में मंत्री अनिल विज ने इस बाबत अस्पतालों को निर्देश दिया है कि अस्पतालों में फ्लू वॉर्ड बनाया जाए। साथ ही अस्पतालों में इस बाबत चल रही तैयारियों पर अनिल विज लगातार नजर बनाए हुए हैं। वहीं उनका कहना है कि राज्य सरकार इन्फ्लुएंजा वायरस एच3एन2 से लड़ने के लिए तैयार है।
40 फीसदी मरीज
बता दें कि राज्य के सभी अस्पतालों में 40 फीसदी लोगों में फ्लू के लक्षण देखने को मिल रहे हैं। डॉक्टरों की मानें तो यह सामान्य संक्रमण है। अनिल विज द्वारा इस बाबत राज्य के सामुदायिक और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों और प्राइवेट अस्पतालों को अलर्ट रहने के लिए कहा गया है। साथ ही फ्लू के लिए अलग से OPD भी शुरू करने के लिए निर्देशित किया गया है। वहीं इलाज के लिए राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रोटोकॉल भी जारी कर दिया गया है। स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि राज्य के अस्पतालों में इन्फ्लुएंजा ए और बी दोनों के ही मामले अस्पताल में देखने को मिल रहा है।
क्या हैं संक्रमण के लक्षण
संक्रमण होने पर मरीज में खांसी, मतली, उल्टी, गले में खराश, बुखार, शरीर में दर्द और दस्त जैसे लक्षण देखने को मिल सकते हैं। अगर किसी को सांस लेने में दिक्कत हो रही हो और अगर बुखार बहुत ज्यादा है तो लोगों को फौरन अस्पताल में भर्ती कराने को कहा गया है। मेडिकल एसोसिएशन के मुताबिक एच3एन2 वायरस से बचाव के लिए इन बातो का ध्यान रखना होगा। जैसे- भीड़ भाड़ वाली जगहों पर न जाएं, अच्छे हाथ और श्वसन स्वच्छता के साथ साथ प्लू का टीकाकरण कराएं।