गुरुग्राम: दिल्ली से सटे गुरुग्राम से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक नाले के अंदर से एक ड्रम बरामद हुआ है, जिसमें से एक शख्स की डेडबॉडी मिली है। शुरुआती जांच में ऐसा लग रहा है कि शख्स की बिजली के तार से गला घोंटकर हत्या की गई है। हत्या के बाद शव को ड्रम में डालकर नाले में फेंका गया है।
क्या है पूरा मामला?
पुलिस का कहना है कि शव के गले पर निशान हैं, जिससे लगता है कि गला घोंटा गया है। ये शव शनिवार रात को आईएमटी मानेसर क्षेत्र में उस वक्त मिला, जब एक कारखाने के दो श्रमिकों ने ड्रम देखा और उसमें से बदबू आने की शिकायत की।
पुलिस ने बताया कि ऐसा लगता है कि शख्स की बिजली के तार से गला घोंटकर हत्या की गई और उसके शव को एक ड्रम में डालकर नाले में फेंक दिया गया। अभी तक शव की शिनाख्त नहीं हो पायी है। उन्होंने बताया कि हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है।
आईएमटी स्थित मारुति सुजुकी प्लांट के सुरक्षा निरीक्षक सोहन सिंह द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार, शनिवार शाम को दो श्रमिक नाले के पास हरित पट्टी में पेड़ों की छंटाई कर रहे थे, तभी उनकी नजर एक नीले रंग के ड्रम पर पड़ी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक टीम ने ड्रम को नाले से बाहर निकाला।
ड्रम के अंदर एक व्यक्ति का शव साड़ी से बंधा हुआ मिला। पुलिस ने बताया कि उसके कपड़ों या ड्रम में ऐसी कोई चीज नहीं मिली जिससे उसकी पहचान हो सके। पुलिस के अनुसार मृतक की उम्र 25 से 30 साल के बीच होने का अनुमान है। उन्होंने बताया कि सिंह की शिकायत के आधार पर आईएमटी मानेसर थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। उन्होंने बताया कि अभी शव का पोस्टमार्टम नहीं हुआ है। (इनपुट: भाषा)