दिल्ली से सटे गुरुग्राम में गुरुवार सुबह भयंकर आग में 7 साल का बच्चा जलकर मर गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार आग गुरुग्राम के नाथूपुर गांव में स्थिति झुग्गियों में लगी थी। कुछ ही देर में आग ने 200 झुग्गियों को अपनी चपेट में ले लिया। इस हादसे में एक सात साल के बच्चे की मौत की खबर है। वहीं 3 लोग लापता हैं।
घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की आधा दर्जन गाडि़यां मौके पर पहुंच गई। आग पर तुरंत काबू पाने की कोशिश की गई। लेकिन तब तक सभी झुग्गियां जलकर खाक हो चुकी थीं। फिलहाल आग के कारणों का पता नहीं चल पाया है।