A
Hindi News हरियाणा गुरुग्राम गुरुग्राम: भयंकर अग्निकांड में 200 झुग्‍गियां जलकर खाक, 7 महीने के बच्‍चे की मौत

गुरुग्राम: भयंकर अग्निकांड में 200 झुग्‍गियां जलकर खाक, 7 महीने के बच्‍चे की मौत

दिल्ली से सटे गुरुग्राम में गुरुवार सुबह भयंकर आग में 7 साल का बच्चा जलकर मर गया।

<p>Breaking News</p>- India TV Hindi Breaking News

दिल्‍ली से सटे गुरुग्राम में गुरुवार सुबह भयंकर आग में 7 साल का बच्‍चा जलकर मर गया। प्राप्‍त जानकारी के अनुसार आग गुरुग्राम के नाथूपुर गांव में स्थिति झुग्गियों में लगी थी। कुछ ही देर में आग ने 200 झुग्गियों को अपनी चपेट में ले लिया। इस हादसे में एक सात साल के बच्‍चे की मौत की खबर है। वहीं 3 लोग लापता हैं। 

घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की आधा दर्जन गाडि़यां मौके पर पहुंच गई। आग पर तुरंत काबू पाने की कोशिश की गई। लेकिन तब तक सभी झुग्गियां जलकर खाक हो चुकी थीं। फिलहाल आग के कारणों का पता नहीं चल पाया है।