गुरुग्राम: गुरुग्राम के चर्चित मॉडल दिव्या पाहुजा मर्डर केस में बड़ी जानकारी सामने आई है। मॉडल दिव्या पाहुजा की डेडबॉडी को आरोपी बलराज की निशानदेही पर 11 दिन बाद हरियाणा के टोहाना की नहर से बरामद कर लिया गया है। 6 टीमें इस केस पर काम कर रही थीं।
दिव्या के घरवालों ने शव की शिनाख्त की
दिव्या के शव की फोटो उसके परिजनों को भेजी गई है, जिसके बाद परिजनों ने उसकी शिनाख्त की है। दिव्या का शव पंजाब की एक नहर में फेंका गया था। शव बहकर हरियाणा की इस नहर तक आ गया। पुलिस ने पंजाब से हरियाणा तक उस रूट पर तफ्तीश की, जिसके बाद यह शव बरामद हुआ है।
शव को नहर में फेंकने वाले आरोपी को गुरुग्राम ला रही पुलिस
पुलिस, शव को नहर में फेंकने वाले आरोपी को भी आज गुरुग्राम ला रही है। आरोपी बलराज गिल कोलकाता में एयरपोर्ट से गिरफ्तार हुआ था।
क्या है पूरा मामला?
दिल्ली से सटे गुरुग्राम से नए साल की शुरुआत पर ही ये खबर सामने आई कि एक खूबसूरत मॉडल की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। मॉडल की पहचान दिव्या पाहुजा के रूप में हुई है। वह गैंगेस्टर संदीप गाडोली की गर्लफ्रेंड रह चुकी थी।
युवती की हत्या के मामले में मुख्य आरोपी सहित 3 आरोपी कुछ ही घंटों में गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपियों की पहचान 56 साल के अभिजीत सिंह, 28 साल के हेमराज और 23 साल के ओमप्रकाश के रूप में हुई।
ये भी पढ़ें:
यूपी: गाजियाबाद में पुलिस को बड़ी सफलता, 2 इलाकों में मुठभेड़ के दौरान 4 बदमाशों को गोली मारी
इस सिविल इंजीनियर ने अपने घर पर ही बना लिया अयोध्या का राम मंदिर, VIDEO कर देगा हैरान