A
Hindi News हरियाणा गुरुग्राम में 7वीं मंजिल से कूदी मेडिकल असिस्टेंट, अस्पताल में मौत; बुजुर्ग कपल की करती थी देखभाल

गुरुग्राम में 7वीं मंजिल से कूदी मेडिकल असिस्टेंट, अस्पताल में मौत; बुजुर्ग कपल की करती थी देखभाल

जूली मेडिकल असिस्टेंट के तौर पर काम करती थी और एक बुजुर्ग कपल की देखभाल करती थी, जिनका बेटा विदेश में रहता है। उसने आत्महत्या क्यों की इसका अभी खुलासा नहीं हो सका है।

प्रतीकात्मक तस्वीर- India TV Hindi Image Source : FILE PHOTO प्रतीकात्मक तस्वीर

गुरुग्राम में 21 वर्षीय मेडिकल असिस्टेंट ने एक आवासीय सोसायटी की इमारत की सातवीं मंजिल से छलांग लगा दी जिसके बाद इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने गुरुवार को यह जानकारी दी। बिहार की मूल निवासी जूली मेडिकल असिस्टेंट के तौर पर काम करती थी और एक बुजुर्ग कपल की देखभाल करती थी, जिनका बेटा विदेश में रहता है।  उसने आत्महत्या क्यों की इसका अभी खुलासा नहीं हो सका है। पुलिस इस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी है कि आखिर इस पूरी घटना के पीछे का सच क्या है।

पुलिस ने बताया कि घटना 1 दिसंबर को रात करीब 8:30 बजे हुई। मेडिकल असिस्टेंट ने इमारत की सातवीं मंजिल से छलांग लगा दी।  इसके बाद जब लोगों ने नजर पड़ी तो वे मौके पर पहुंचे और तुरंत जूली को गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया गया। गंभीर रूप से घायल जूली की बुधवार को इलाज के दौरान मौत हो गई।

परिवार ने नहीं की शिकायत

इस पूरे मामले पर पुलिस का कहना है कि मृतका के परिवार वालों ने कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है। उसका शव उन्हें सौंप दिया गया है। हालांकि पुलिस मामले की जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह आत्महत्या का मामला है या इसके पीछे कोई अन्य कारण है। (भाषा इनपुट्स के साथ)

यह भी पढ़ें-

जान बचाने वाले 2 पुलिस अधिकारियों से यूं मिले सुखबीर सिंह बादल, लिखा भावुक पोस्ट

मकान मालिक ने 2 लड़कियों को लकड़ी और टायर से पीटा, चौंकाने वाला VIDEO आया सामने