हरियाणा के गुरुग्राम जिले में मासूम के अपहरण के बाद जब पुलिस ने मामले का खुलासा किया तो अपहरणकर्ताओं ने जो वजह बताई उसे जानकर आप हैरान रह जाएंगे। शख्स ने ढाई साल के बच्चे का अपहरण इसलिए किया, क्योंकि उसकी बहन निःसंतान थी। बच्चे को गढ़ी गांव से बरामद कर लिया गया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है।
बहन ने बच्चे को लेने से किया इनकार
पुलिस अधिकारी ने बताया कि 45 वर्षीय धर्मपाल उर्फ बिट्टू उर्फ रावण ने 26 फरवरी को राम विहार कॉलोनी इलाके से ढाई साल के बच्चे का अपहरण कर लिया था। अधिकारियों के मुताबिक धर्मपाल ने अपनी बहन के लिए बच्चे का अपहरण किया था लेकिन उसने बच्चे को लेने से इनकार कर दिया इसलिए वह उसे अपने घर ले गया और उसकी देखभाल करने लगा।
बच्चे को माता-पिता को सौंपा
उन्होंने बताया कि अपहरण के एक दिन बाद FIR दर्ज की गई थी और गुरुग्राम पुलिस ने मंगलवार को गढ़ी गांव में धर्मपाल के घर से बच्चे को बरामद कर लिया और उसे उसके माता-पिता को सौंप दिया। (भाषा)
यह भी पढ़ें-
दिल्ली में बेकाबू कार ने भरे बाजार में 15 लोगों को रौंदा, महिला की मौत; हादसे का खतरनाक VIDEO आया सामने