A
Hindi News हरियाणा गुरुग्राम में बवाल, खाने-पीने को लेकर रेस्तरां में हुई झड़प, गुस्से में फूंक दी कई गाड़ियां

गुरुग्राम में बवाल, खाने-पीने को लेकर रेस्तरां में हुई झड़प, गुस्से में फूंक दी कई गाड़ियां

गुरुग्राम के साइबर सिटी क्षेत्र में दो गुटों के बीच झड़प हो गई। इस दौरान तीन ऑटो और कई बाइकों में आग लगा दी गई।

धू-धू कर जली गाड़ियां- India TV Hindi Image Source : ANI धू-धू कर जली गाड़ियां

हरियाणा के गुरुग्राम के साइबर सिटी क्षेत्र में रविवार को दो गुटों के बीच भोजन और पेय को लेकर झड़प हो गई, जिसमें तीन ऑटो और कई मोटरसाइकिलें क्षतिग्रस्त हो गईं। पुलिस ने सोमवार को घटना की जानकारी दी।

शिवाजी नगर पुलिस स्टेशन के जांच अधिकारी पदम किशोर ने बताया कि यह विवाद भोजन और पेय पदार्थों को लेकर शुरू हुआ था। सोमवार को पुलिस को एक सूचना मिली कि एक वाहन को रेस्तरां के पास आग के हवाले कर दिया गया है। हालांकि यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि यह घटना उसी झड़प से जुड़ी है या किसी और मुद्दे से।

पदम किशोर ने बताया, "झड़प भोजन और पेय पदार्थों को लेकर हुई थी। तीन ऑटो और कुछ बाइकें भी इस दौरान क्षतिग्रस्त हो गईं, जिन्हें हमने कब्जे में ले लिया है। हमें एक वाहन को आग लगने की सूचना मिली थी, लेकिन हम नहीं जानते कि यह घटना उसी झड़प से संबंधित है या किसी और मामले से जुड़ी है। घटना रविवार रात की है और हम मामले की जांच कर रहे हैं।" खबर अपडेट हो रही है...

ये भी पढ़ें-

अतुल सुभाष सुसाइड: सबूतों के साथ छेड़छाड़ का आरोप, पुलिस ने बताया क्या है मामला?

BJP ने लोकसभा सांसदों को जारी किया व्हिप, "वन नेशन,वन इलेक्शन" बिल होगा पेश!