गार्ड की हत्या के बाद शव में पत्थर बांध केमिकल टैंक में फेंका, फोन तोड़ा और बाइक लेकर भाग गए
हत्यारों ने बंद पड़ी रईस मिल में पत्थर से बांध कर पवन का शव केमिकल टैंक में भेज दिया। इसके बाद उसका फोन तोड़ दिया और उसी की बाइक लेकर फरार हो गए।
हरियाणा के करनाल में एक गार्ड की कुछ लोगों ने निर्मम हत्या कर दी और उसकी बाइक लेकर फरार हो गए। जब पुलिस को मृतक का शव मिला और उसे बाहर निकाला तो समझ आया कि हत्या में कई लोग शामिल थे। इसके बाद से पुलिस ने साक्ष्य जुटाकर जांच शुरू कर दी है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।
मामला करनाल के काछवा-शाहपुर रोड का है। यहां बंद पड़ी राइस मिल से 32 वर्षीय गार्ड का शव बरामद हुआ। गार्ड 24 अगस्त से गुम था। गुमशुदगी दर्ज करने के बाद पुलिस उसकी खोज में गुरुवार को मिल पहुंची तो कमरे में खून के निशान मिले। पुलिस ने और खोजबीन की तो केमिकल टैंक में पत्थर से बंधा गार्ड का शव मिला। बमुश्किल शव बाहर निकाला गया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिये भेजा है। केस में हत्या की धाराएं दर्ज करके पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है।
चौकीदारी करता था मृतक
32 साल का पवन सोनीपत जिले के सिकंदरपुर का रहने वाला था। वह चौकीदारी करता था। पवन बीते कुछ दिन से सदर थाना क्षेत्र के काछवा-शाहपुर रोड में बंद पड़ी एआर राइस मिल में ड्यूटी कर रहा था। 24 अगस्त के बाद से पवन का कोई पता नहीं लगा। उसका मोबाइल भी बंद आ रहा था। पवन की बाइक भी गायब थी। काफी ढूंढने के बाद परिजनों ने सदर थाने में पवन की गुमशुदगी दर्ज कराई। सदर थाना पुलिस ने गुरुवार को मिल में छानबीन करने पहुंची। यहां मिल के एक कमरे में खून के निशान मिले, जिससे पुलिस का संदेह गहरा गया। पुलिस ने मिल में खोजबीन की तो केमिकल के टैंक में पवन का शव पत्थर से बंधा मिला। पुलिस ने बमुश्किल शव बाहर निकाला। शव कई दिन पुराना प्रतीत हो रहा था। शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया है। वहीं पवन की मौत के बाद पत्नी और मां का रो-रोकर बुरा हाल रहा।
हत्या में कई लोगों के शामिल होने की आशंका
पवन के शव पर चोट के काफी निशान मिले है। इसके साथ कमरे की दीवार और गद्दे भी खून से सने मिले। जिससे माना जा रहा है कि हत्या से पहले पवन को काफी यातनाएं दी गई। पवन ने अपनी जान बचाने के लिये भी काफी संघर्ष किया, लेकिन हत्यारों से पार नहीं पा सका। कमरे में खून के निशान मिलने के बाद ही उसकी हत्या का शक गहराया। पुलिस और एफएसएल की टीम ने मौके से सभी साक्ष्य जुटाए हैं। जिस पत्थर से हत्यारों ने पवन के शव को बांधकर टैंक में फेंका था, वह काफी वजनी था। पहले तो टैंक से पत्थर समेत शव को निकालने के लिये आठ लोगों को दम लगाना पड़ा। मजबूत रस्सी की मदद से शव और पत्थर को बाहर निकाला गया। इसके बाद खाली पत्थर को उठाने के लिये चार लोगों को लगना पड़ा।
बाइक लेकर फरार हुए हत्यारे
पवन के परिजन ने बताया कि उसकी किसी से रंजिश नहीं थी। वह अपनी ड्यूटी के बाद घर और घर से ड्यूटी आता था। ड्यूटी के दौरान ही हत्यारों से उसकी कोई कहासुनी हुई होगी। हत्यारे भी तभी से उसकी बाइक लेकर फरार हैं। पवन का मोबाइल भी टूटा हुआ मिला है। डीएसपी हैडक्वार्टर नायब सिंह ने बताया कि बंद पड़े राइस मिल के केमिकल टैंक से गार्ड पवन का शव मिला है। शव कई दिन पुराना लग रहा है। हत्या करके शव को टैंक में फेंका गया है। हत्या का केस दर्ज करके पवन के साथ ड्यूटी करने वालों के संबंध में जानकारी जुटाई जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजकर अज्ञात पर हत्या का केस दर्ज किया गया है। आगे की जांच की जा रही है।
(करनाल से अमित भटनागर की रिपोर्ट)
यह भी पढ़ें-
फरीदाबाद में पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने बिना हेलमेट दौड़ाई बाइक, कटा 2 हजार रुपए का चालान