सरकारी नौकरियों में मिलने वाले आरक्षण को हरियाणा सरकार ने कुछ विशेष वर्ग के लोगों के लिए स्वीकार कर दिया है। इसका सबसे ज्यादा फायदा SC यानी अनुसूचित जाति के लोगों को होगा। अब उन्हें सरकार की सीधी भर्तियों में आरक्षण का लाभ मिलेगा। इसके लिए हरियाणा की सरकार ने सरकारी नौकरियों में अनुसूचित जाति के लिए 20 प्रतिशत कोटा आरक्षित कर दिया है। ऐसे ही वंचित समाज के लोगों के लिए भी 10 प्रतिशत कोटा आरक्षित किया गया है।
सफाई कर्मचारियों के बढ़ेगी सैलरी
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने महर्षि वाल्मीकि जयंती के अवसर पर यह उपहार अनुसूचित जाति और वंचित समाज के लोगों को दिया है। उन्होंने आरक्षण की घोषणा एक समारोह के कार्यक्रम के दौरान की। इसके अलावा सरकार ने सफाईकर्मियों को भी बड़ी सौगात दी है। CM ने सफाई कर्मचारियों का वेतन में सीधे 10 हजार रुपए की बढ़ोत्तरी की है। जहां पहले सफाई कर्मचारियों का वेतन 16-17 हजार रुपए हुआ करते थे। वहीं, अब ये पैसे बढ़ाकर 26 से 27 हजार रुपए करने की घोषणा की गई है। इसके साथ ही सरकार ने सफाई कर्मचारियों के हितों के लिए हरियाणा राज्य सफाई कर्मचारी आयोग का गठन भी किया है।
छात्रों को भी मिली छात्रवृत्ति की सौगात
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने छात्रों के लिए भी अपना खजाना खोल दिया है। उन्होंने महर्षि वाल्मीकि जयंती समारोह में घोषणा करते हुए स्टूडेंट्स को दी जाने वाली छात्रवृत्ति को बढ़ाने की बात कही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकारी कॉलेजों में इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने वाले अनुसूचित जाति के छात्रों की पूरी फीस छात्रवृत्ति के तौर पर सरकर देगी। साथ ही OBC क्रीमी लेयर के भी छात्रों क छात्रवृत्ति 6 लाख से बढ़ाकर 8 लाख कर दी गई है। इसके अलावा सीएम ने छात्रों को एक और खुशखबरी दी है। उन्होंने हिसार में छात्रों के लिए हॉस्टल बनाने का भी ऐलान किया है।
ये भी पढ़ें:
राहगीरों की जान बचा रहा हरियाणा पुलिस का खास अभियान, पिछले साल की तुलना में 662 सड़क हादसे कम हुए
विनेश फोगाट विधायक बनते ही विरोधियों के निशाने पर आईं, जुलाना में गुमशुदगी के पोस्टर वायरल