हरियाणा में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। इस चुनाव को लेकर अलग-अलग पार्टियों ने तैयारियां शुरू कर दी है। इस बीच गैंग्स्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग की एंट्री कांग्रेस पार्टी में हो चुकी है। दरअसल मोस्ट वॉन्टेड गोल्डी बराड़ के नजदीकी गोकुल सेतिया की कांग्रेस में एंट्री हुई है। इसके बाद ही गोल्ड बरार और गोकुल सोतिया की फोटो इंटरनेट पर वायरल होने लगी। बता दें कि इस तस्वीर में ड्रग्स तस्करी मामले में अमेरिका के जेल में बंद सन्नी मुल्तानी भी फोटों में इन लोगों के साथ दिख रहा है। इसे लेकर गोकुल सेतिया ने बयान भी दिया है।
कांग्रेस ने जिसे दिलाई सदस्यता, उसका विश्नोई गैंग से कनेक्शन
गोकुल सेतिया ने इंडिया टीवी से बात करते हुए यह स्वीकार किया कि गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के साथ उनकी फोटो सही है। उन्होंने कहा कि यह फोट करीब 10 साल पुरानी और यह कॉलेज के दिनों की है। बता दें कि लॉरेंस विश्नोई गैंग से ताल्लुकाज होने के कारण गोकुल सेतिया को सिक्योरिटी मिली थी। दरअसल बंबीहा गैंग की तरफ से गोकुल सेतिया को मारने की धमकी मिली थी। बता दें कि गैंगस्टर से कनेक्शन के मामले में अब गोकुल सेतिया की कांग्रेस में एंट्री पर सवाल उठने लगे हैं। बता दें कि बीते मंगलवार ही गोकुल सेतिया ने दिल्ली में कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए थे।
Image Source : India Tvकांग्रेस नेता का गोल्डी बराड़ से है कनेक्शन
क्या बोले गोकुल सेतिया
इंडिया टीवी से बात करते हुए गोकुल सेतिया ने कहा कि बंबीहा गैंग की तरफ से मिली धमकी के बाद ही मुझे सिक्योरिटी मिली हुई है। सिद्धू मुसेवाला की हत्या के बाद मुझे धमकी मिली थी। मैंने एफआईआर भी करवाई। हाईकोर्ट के जरिए आज भी सिक्योरिटी मेरे पास है। बता दें कि सिद्धू मुसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस विश्नोई गैंग ने ली थी। वहीं हाल ही में मशहूर पंजाब सिंगर एवं रैपर एपी ढिल्लों के कनाड़ा स्थिति आवास पर गोलीबारी की गई। इस घटना की जिम्मेदारी भी लॉरेंस विश्नोई गैंग ने ली, जिसकी जांच कनाड़ा पुलिस कर रही है।