1931 लोगों से करोड़ों की ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, साइबर पुलिस ने 8 लोगों को गिरफ्तार किया
इस गिरोह के सदस्य कम पढ़े लिखे लोगों को अपना शिकार बनाते थे। आरोपियों ने खुलासा किया कि उन्होंने अब तक 1931 लोगों को अपना शिकार बनाया है और लगभग 9 करोड़ रुपये ठगे हैं।
हरियाणा के सोनीपत में पुलिस ने बड़े साइबर फ्रॉड का खुलासा किया है। इस गैंग के लोग कम पढ़े-लिखे लोगों को अपना शिकार बनाते थे। सोनीपत साइबर थाना पुलिस ने देशभर के 1931 लोगों से करीब 9 करोड़ की ठगी करने वाले 8 लोगों को गिरफ्तार किया है। 11 अक्टूबर को सोनीपत के जाटी कला गांव में रहने वाले गौरव ने साइबर थाने में धोखाधड़ी की शिकायत की थी। इसके बाद पुलिस ने अजय, पिंटू, सचिन, रावलराम, हरिमोहन, राकेश, यशराज और देशराज को राजस्थान में अलग-अलग जगह से गिरफ्तार किया।
आरोपियों के पास से मोबाइल फोन, 26 हजार की नगदी, चेकबुक और पासबुक और एटीएम बरामद किया गया है। आरोपियों ने बताया कि देश भर के 1931 लोगों से 8 करोड़ 90 लाख रुपए टास्क गेम के माध्यम से ठगे थे। सोनीपत साइबर पुलिस ने अपराधियों को राजस्थान के जयपुर, सवाई माधोपुर और जोधपुर से गिरफ्तार किया है।
अक्टूबर में हुई थी शिकायत
गौरव नाम के युवक ने 11 अक्टूबर 2024 को थाना साईबर सोनीपत में शिकायत दी थी कि उसके इंस्टाग्राम पर एक लिंक आया। लिंक पर क्लिक करने पर वह व्हाट्सएप पर चला गया। यहां उसे फोटो लाइक करने का टास्क दिया गया और पूरा करने पर 123 रुपये मिले। इसी दौरान उसे एक टेलीग्राम ग्रुप जोड़ा गया। शुरूआत में 14 टास्क करवाए गए और 140 रुपये दिए गए। इसके बाद उससे एक हजार रुपये जमा कराया गया और बाद में 1300 रुपये लौटाए गए। फिर 3000 रुपये जमा कराकर बदमाशों ने 3900 रुपये दिए। अब तक गौरव को बदमाशों पर भरोसा हो चुका था।
गौरव से 16 लाख की ठगी
बदमाशों ने गौरव से पहले 3000 रूपये फिर 11800 रूपये और 32500 रूपये जमा कराए, लेकिन कुछ भी वापस नहीं किया। बदमाश गौरव को अपनी बातों में फसाते रहे और पैसे डलवाते रहे। प्रार्थना करने पर भी पैसे वापस नहीं किए। जब गौरव से 2,00,000 रूपये और जमा करने की बात कही गई तो उसे ठगी की बात समझ आई। ठगों ने फर्जी वेबसाइट और फर्जी कागजातों के आधार पर खुलवाए गए खातों के जरिए कुल 16,93,976/- रूपये ठग लिए।
पुलिस का बयान
साइबर थाना प्रभारी ने बताया की वर्ष 2024 के अक्टूबर माह में थाना साइबर सोनीपत में दर्ज साईबर फ्रोड के एक मुकदमें में कुशलता से कारवाई करते हुए 8 साइबर अपराधियों को जयपुर, सवाई माधोपुर व जोधपुर राज्यस्थान से गिरफ्तार किया है। 7 लाख 98 हजार बैंक खातो में फ्रीज किये, 27 हजार रुपये नकद, 05 मोबाईल फोन, 01 एटीएम कार्ड व 01 चैक बुक भी बरामद की गयी है। आरोपियों से पूछताछ के बाद उन्हें जेल भेज दिया गया है। ICCCC से प्राप्त डाटा के अनुसार आरोपियों के खिलाफ पूरे भारत वर्ष में कुल 1931 शिकायतें व 64 मुदमे दर्ज पाए गये हैं। इन शिकायतों/मुकदमों में ज्यादातर डिजिटल अरैस्ट ,WHAT’SAPP या टेलीग्राम पर लिंक भेजकर,पार्ट टाईम जॉब, मोबाईल हैकिंग, online ट्रेडिंग की ट्रेनिंग के नाम पर, स्टॉक इन्वेस्टमेंट की नई-नई स्कीम बताकर आदि अलग-अलग तरीके से फर्जीवाड़ा कर धोखाधड़ी की जाती है।
(सोनीपत से सन्नी मलिक की रिपोर्ट)