पुलिस ने किसानों को दिल्ली कूच से रोका, शंभू बॉर्डर से पीछे हटे किसान
Farmers Delhi March Protest: किसानों के दिल्ली की ओर मार्च के मद्देनजर हरियाणा के अंबाला के कुछ हिस्सों में इंटरनेट सेवाएं निलंबित कर दी गईं हैं।
अंबालाः विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे किसानों को दिल्ली की ओर जाने से शंभू बॉर्डर पर रोक दिया गया है और अब किसान भी पीछे हट गए हैं। हालांकि किसानों का कहना है कि वे कल फिर बॉर्डर पर आकर प्रदर्शन करेंगे। इससे पहले प्रदर्शनकारी किसानों ने शंभू बॉर्डर पर पुलिस द्वारा लगाए गए कंटीले तारों को तोड़ दिया और बैरिकेड्स को हटा दिया। किसान दिल्ली जाने की जिद पर अड़े हैं। वह आगे बढ़ने के लिए हर संभव कोशिश कर रहे हैं। किसानों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े हैं। मौके पर हालात तनावपूर्ण लेकिन पुलिस के काबू में है।
शंभू बार्डर के आसपास इंटरनेट सेवा बंद
इस बीच किसान आंदोलन को देखते हुए अंबाला जिले में शंभू बार्डर के आसपास कई इलाकों में इंटनरेट सेवाएं बंद की गईं हैं। हरियाणा सरकार की तरफ से जारी आदेश में कहा गया है कि कुछ किसान संगठनों द्वारा दिए गए दिल्ली कूच के आह्वान के मद्देनजर तनाव पैदा होने की आशंका है। इससे सार्वजनिक और निजी संपत्ति की क्षति और शांति बिगड़ने की आशंका है।
9 दिसंबर तक बैन रहेंगी इंटरनेट सेवाएं
सरकारी आदेश में कहा गया है कि सोशल मीडिया के माध्यम से झूठी अफवाहों को फैलने से रोकने के लिए इंटरनेट सेवाओं को बैन करने का फैसला किया गया है। मोबाइल इंटरनेट सेवा, एसएमएस सेवा और अन्य डोंगल सेवाओं पर 9 दिसंबर तक प्रतिबंध लगाया गया है।
इन गांवों में इंटरनेट सेवाएं निलंबित रहेंगी
गृह सचिव की तरफ से जारी आदेश में कहा गया है कि अंबाला जिले के गांवों डंगडेहरी, लोहगढ़, मानकपुर, ददियाना, बारी घेल, लार्सा, कालू माजरा, देवी नगर, सद्दोपुर, सुल्तानपुर और काकरू में मोबाइल इंटरनेट, एसएमएस सेवा और सभी डोंगल सेवाओं आदि को निलंबित करने का आदेश दिया जाता है। इस दौरान लोग फोन पर बात कर सकते हैं। वॉयस कॉल पर प्रतिबंध नहीं लगाया गया है।
टीकरी बॉर्डर पर दिल्ली पुलिस ने बढ़ाई चौकसी
उधर, दिल्ली पुलिस ने टीकरी बॉर्डर पर अपने तंबू गाड़ दिए हैं। एक तंबू (कैनोपी) छत के ऊपर भी बनाया गया है। हरियाणा पुलिस लगातार दिल्ली पुलिस के संपर्क में है। फिलहाल किसी तरह की बॉर्डर पर पाबंदी नहीं लगाई गई है।
खनोरी बॉर्डर पर सुरक्षाबलों की 13 कंपनियां तैनात
वहीं, खनोरी बॉर्डर पर सुरुक्षा को लेकर पुलिस प्रसाशन पूरी तरह से मुस्तैद है। खनोरी बॉर्डर से लगते इलाके में शराब के ठेकों को बंद करने के आदेश दिए गए हैं। खनोरी बॉर्डर पर धारा 163 लागू की गई है। सुरक्षाबलों की 13 कंपनियों की टुकड़ियों को बॉर्डर पर तैनात किया गया है। 4 टुकड़ी RAF जवानों की है, 4 टुकड़ी IRB, 4 टुकड़ी BSF और एक टुकड़ी मे जिला पुलिस को लगाया गया है। अगर किसान बॉर्डर को पार करने की कोशिश करते हैं तो उन्हें रोकने के प्रयास किए जाएंगे।
शंभू बॉर्डर से पीछे हटे आंदोलनकारी किसान
शंभू बॉर्डर पर आंदोलन कर रहे किसान पीछे हट गए हैं। बता दें कि किसान दिल्ली जाने पर अड़े हुए हैं हालांकि पुलिस ने उन्हें आगे बढ़ने से रोक दिया है। हालात का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि बॉर्डर से सटे इलाकों में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं। किसानों का कहना है कि वे कल फिर आकर बॉर्डर पर प्रदर्शन करेंगे।