हरियाणा में बुधवार को भूकंप के झटकों से धरती हिल गई। दोपहर 12 बजकर 30 मिनट पर भूकंप आया। रोहतक, सोनीपत, पानीपत, झज्जर और गुरुग्राम में तेज झटके महसूस किए गए, जिसके बाद लोग घरों से बाहर निकल आए। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.5 रही। इसका सेंटर सोनीपत के कुंडल गांव में 5 किलोमीटर गहराई में रहा। हालांकि, राहत की बात यह है कि अभी तक किसी भी प्रकार की जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं मिली है।
लोगों से सतर्क रहने की अपील
फिलहाल प्रशासन ने स्थिति पर नजर बनाए रखी है और लोगों से घबराने की बजाय सतर्क रहने की अपील की है। विशेषज्ञों के अनुसार, इस तरह के हल्के झटके आमतौर पर क्षेत्र में कोई बड़ी समस्या नहीं पैदा करते, लेकिन सुरक्षा के लिए भूकंप संबंधी सावधानियों का पालन करना हमेशा जरूरी है।
12 नवंबर को भी आया था भूकंप
बता दें कि इससे पहले 12 नवंबर को सुबह 7 बजकर 50 मिनट पर रोहतक और उसके आसपास के जिलों में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3 रही थी। भूकंप का केंद्र रोहतक में 7 किमी अंदर था।
यह भी पढ़ें-
भूकंप के झटकों से कांपी गुजरात के कच्छ की धरती, जानें रिक्टर स्केल पर कितनी रही तीव्रता
गुजरात में एक महीने में तीन बार आया भूकंप, जानिए क्या है इसकी वजह