A
Hindi News हरियाणा मामन खान की गिरफ्तारी के बाद नूंह में धारा 144 लागू, दो दिनों तक इंटरनेट रहेगा बंद

मामन खान की गिरफ्तारी के बाद नूंह में धारा 144 लागू, दो दिनों तक इंटरनेट रहेगा बंद

नूंह में हुई हिंसा के बाद कांग्रेस विधायक मामन खान को हरियाणा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस बीच नूंह जिले में इंटरनेट को दो दिनों के लिए बंद कर दिया गया है और धारा 144 लागू कर दिया गया है।

congress mla Maman Khan arrested Section 144 imposed in Nuh internet will remain closed for two days- India TV Hindi Image Source : FILE PHOTO कांग्रेस विधायक मामन खान

नूंह: नूंह हिंसा मामले में कांग्रेस विधायक मामन खान को हरियाणा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि मामन खान मेवात की फिरोजपुर झिरका सीट से विधायक हैं। नूंह हिंसा के बाद मामन खान की गिरफ्तारी की गई है। जानकारी के मुताबिक नूंह में दंगे से पहले मामन खान ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखा था, जिसे लोग भड़काऊ भी बताया गया है। सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखने से पहले भी मामन खान ने हरियाणा विधानसभा में भड़काऊ बयान दिया था। मामन खान की गिरफ्तारी के बाद अब नूंह जिले में इंटरनेट को बंद कर दिया गया है। 

मामन खान की गिरफ्तारी के बाद नूंह में धारा 144 लागू

मामन खान की गिरफ्तारी को देखते हुए प्रशासन ने नूंह जिले में इंटरनेट को दो दिनों के लिए बंद कर दिया है। साथ ही नूंह में धारा 144 लागू कर दिया गया है। इस कारण कई इलाकों में बाजार भी बंद रहेंगे। दरअसल शुक्रवार यानी 15 सितंबर को होने वाले जुमे की नमाज को देखते हुए नूंह में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। बता दें कि अपनी गिरफ्तारी से पहले मामन खान ने पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट का रूख करते हुए कोर्ट से संरक्षण की अपील की थी और कहा था कि नूंह केस में उन्हें झूठा फंसाया जा रहा है। कोर्ट ने इस याचिका के मद्देनजर एक एसआईटी गठित करने को लेकर निर्देश जारी किया था। 

मोनू मानेसर की हुई गिरफ्तारी

वहीं बजरंग दल कार्यकर्ता और गौरक्षक मोनू मानेसर को राजस्थान पुलिस ने नासिर-जुनैद हत्या मामले में गिरफ्तार कर लिया है। गौरतलब है कि नूंह में विश्व हिंदू परिषद द्वारा 31 जुलाई को आयोजित शोभायात्रा पर हमला किया गया था। इस दौरान धार्मिक नारेबाजी भी की गई और हमलावरों ने कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया था। इस दौरान यहां दंगे जैसे हालात बन गए थे। इस हिंसा में दो होमगार्ड कर्मियों और एक इमाम सहित 6 लोग मारे गए थे। पिछले महीने ही हरियाणा पुलिस ने विधायक को हिंसा की जांच में शामिल होने के लिए नोटिस जारी किया था।