A
Hindi News हरियाणा 12वीं के छात्रों ने यूट्यूब से बम बनाना सीखा, टीचर की कुर्सी के नीचे किया विस्फोट, जानें फिर मैडम ने क्या किया

12वीं के छात्रों ने यूट्यूब से बम बनाना सीखा, टीचर की कुर्सी के नीचे किया विस्फोट, जानें फिर मैडम ने क्या किया

बम फटने के बाद कुर्सी के चीथड़े उड़ गए, लेकिन शिक्षिका बाल-बाल बच गईं। घटना के बाद उन्होंने छात्रों को माफ कर दिया। हालांकि, अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए सभी छात्रों को एक सप्ताह के लिए स्कूल से निलंबित कर दिया गया है।

Representative Image- India TV Hindi Image Source : FREEPIK प्रतीकात्मक तस्वीर

हरियाणा के स्कूल में कक्षा 12 के छात्रों ने शिक्षिका की कुर्सी के नीचे बम विस्फोट कर दिया। हालांकि, गनीमत रही कि इससे शिक्षिका को कोई चोट नहीं आई, लेकिन इस घटना में शामिल सभी छात्रों को एक सप्ताह के लिए स्कूल से निलंबित कर दिया गया है। खास बात यह है कि बच्चों ने यह बम बनाना यूट्यूब से सीखा था और इसे रिमोट कंट्रोल के जरिए विस्फोट किया। 

टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार जब शिक्षिका बच्चों को डांट रही थीं, उसी समय बच्चों ने उन पर हमला कर दिया। एक लड़के ने पटाखे की तरह दिखने वाला बम शिक्षक की कुर्सी के नीचे रखा और दूसरे ने रिमेट कंट्रोल के जरिए उसे विस्फोट कर दिया। बताया जा रहा है कि छात्रों ने यूट्यूब पर बम जैसा पटाखा बनाना सीखा था और रिमोट कंट्रोल की मदद से उसे चलाया। इसके जवाब में हरियाणा शिक्षा विभाग ने निर्णायक कार्रवाई करते हुए इस खतरनाक शरारत में शामिल 13 छात्रों को एक सप्ताह के लिए निलंबित कर दिया है।

लिखित माफी के बाद छात्रों को छोड़ा

इस चिंताजनक घटना के बाद शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने तुरंत स्कूल का दौरा किया और गहन जांच शुरू की। अधिकारियों ने बताया कि बच्चों को स्कूल से निकालने के बारे में चर्चा हुई थी, लेकिन अभिभावकों ने माफी मांगी और एक हलफनामा प्रस्तुत किया, जिसमें वादा किया गया कि छात्र भविष्य में ऐसा व्यवहार नहीं करेंगे। घटना के बाद छात्रों की शरारती हरकतों पर चर्चा के लिए गांव में पंचायत भी बुलाई गई।

शिक्षिका ने बच्चों को माफ किया

पंचायत के दौरान पता चला कि कक्षा के 15 छात्रों में से 13 इस कृत्य में शामिल थे और उन्हें इसकी जानकारी थी। सभी छात्रों को एक सप्ताह के लिए निलंबित कर दिया गया है, जबकि इस बात पर विचार-विमर्श चल रहा है कि क्या उनके खिलाफ कोई अतिरिक्त कार्रवाई की जाएगी। जिला शिक्षा अधिकारी नरेश मेहता ने बताया कि शिक्षक ने इस कृत्य में शामिल छात्रों को माफ कर दिया है। मेहता ने कहा, "अगर ये बच्चे कोई मॉडल बनाकर पेश करते तो हम उन्हें सम्मानित करते, लेकिन अब यह मामला चेतावनी देकर निपटा दिया गया है। इन बच्चों ने यह सब यूट्यूब से सीखा था।"