Hindi Newsहरियाणाठगी का शिकार हुआ शख्स, झांसे में आकर जर्मनी भेजने के लिए दे दिए 8 लाख रुपये, अब...
ठगी का शिकार हुआ शख्स, झांसे में आकर जर्मनी भेजने के लिए दे दिए 8 लाख रुपये, अब...
जींद में एक शख्स ठगी का शिकार हो गया। विदेश भेजने के नाम पर ठग ने शख्स से 8 लाख रुपये ले लिए। शख्स से ठग ने बताया था कि वह युवकों को काम के लिए विदेश भेजता है।
Published : Oct 28, 2023 18:53 IST, Updated : Oct 28, 2023, 18:53:23 IST
हरियाणा के जींद से एक ठगी का मामला सामने आया है। विदेश भेजने के नाम पर एक शख्स से 8 लाख रुपये ठग लिए गए। मामला जिले के नरवाना शहर थाना क्षेत्र का है। पुलिस ने शनिवार को इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि शिकायतकर्ता पवन मूल रूप से पानीपत जिले का रहने वाला है और नरवाना में कपड़े की दुकान चलाता है।
झांसे में आ गया शख्स
उन्होंने बताया कि पवन ने शिकायत की है कि पंजाब के मोगा निवासी सोमदत्त ने उससे कहा कि वह युवकों को काम के लिए विदेश भेजता है। पवन के मुताबिक, वह झांसे में आ गया और चार युवकों को जर्मनी भेजने के लिए आठ लाख रुपये दे दिए।
शिकायतकर्ता के मुताबिक, सोमदत्त ने न तो युवकों को जर्मनी भेजा और न ही पैसे वापस किए। साथ ही रुपये मांगने पर सोमदत्त ने अंजाम भुगतने की धमकी दी। नरवाना शहर थाना के जांच अधिकारी राजकुमार ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर प्रकरण की जांच की जा रही है।