A
Hindi News हरियाणा स्वतंत्रता दिवस के दिन सुरक्षा व्यवस्था को दिखाया ठेंगा, बाइक सवार बदमाशों ने 2 लोगों पर गोली चलाई

स्वतंत्रता दिवस के दिन सुरक्षा व्यवस्था को दिखाया ठेंगा, बाइक सवार बदमाशों ने 2 लोगों पर गोली चलाई

हरियाणा के रेवाड़ी में बैखौफ बदमाशों ने घर के बाहर बैठे लोगों को गोली मार दी और मौके से फरार हो गए। खास बात यह है कि बदमाशों ने इस घटना को स्वतंत्रता दिवस के दिन अंजाम दिया।

Independence Day, Independence Day Rewari, Rewari Crime- India TV Hindi Image Source : PIXABAY REPRESENTATIONAL बदमाशों के हमले में घायल युवक अस्पताल में भर्ती।

रेवाड़ी: हरियाणा के रेवाड़ी में बदमाशों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं और उन्होंने स्वतंत्रता दिवस के दिन इसकी एक बानगी भी दिखा दी। एक तरफ जहां स्वतंत्रता दिवस को लेकर पुलिस ने सुरक्षा के तगड़े इंतजाम करने के वादे किए थे, वहीं दूसरी तरफ बेखौफ बाइक सवारों ने फायरिंग की घटना को अंजाम दे दिया। दिन-दहाड़े हुई इस वारदात के बाद आसपास के इलाकों में दहशत का माहौल कायम हो गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, गोली चलाने वाले बदमाशों की पहचान नहीं हो पाई और वे वारदात को अंजाम देकर मौके से तुरंत फरार हो गए।

बदमाशों ने 2 लोगों को मारी गोली

बताया जा रहा है कि फायरिंग की घटना को 3 युवकों ने अंजाम दिया। बदमाशों ने 2 लोगों को गोली मारी है और दोनों गंभीर रूप से घायल हैं। घायलों की पहचान गोकलगढ़ निवासी यशपाल और सोनू के रूप में हुई है। रिपोर्ट्स के अनुसार, रेवाड़ी के गोकलगढ़ गांव में बाइक सवार 3 आरोपियों ने दो युवकों पर गोली चला दी। इस घटना में दोनों युवक बुरी तरह से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए रेवाड़ी ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी और आरोपियों की तलाश कर रही है।

‘घटना के वक्त घर के बाहर बैठा था’

पुलिस ने मौके पर मौजूद लोगों से शांति बनाए रखने की भी अपील की है। बदमाशों की गोली से घायल युवक ने बताया कि घटना के वक्त वह घर के बाहर बैठा था। उसने बताया कि इसी दौरान एक बाइक पर सवार 3 युवकों ने आकर गोली चला दी। नागरिक अस्पताल के डॉक्टर ने बताया कि घायल हालत में गोकलगढ़ से यशपाल और सोनू नाम के 2 लोग आए हैं। डॉक्टर ने बताया कि दोनों को गन शॉट की इंजरी है। बदमाशों की फायरिंग में घायल युवकों ने बताया कि 3 अज्ञात लोगों ने उन पर फायरिंग की।