A
Hindi News हरियाणा हरियाणा में नेता प्रतिपक्ष के चयन को लेकर भूपेंद्र सिंह हुड्डा का बड़ा बयान, चुनाव में हार पर कही ये बात

हरियाणा में नेता प्रतिपक्ष के चयन को लेकर भूपेंद्र सिंह हुड्डा का बड़ा बयान, चुनाव में हार पर कही ये बात

हरियाणा में विधानसभा का शीतकालीन सत्र बिना नेता प्रतिपक्ष के चलेगा। पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने इस संबंध में कहा कि महाराष्ट्र चुनाव के बाद इस पर पार्टी आलाकमान फैसला करेगा।

भूपेंद्र सिंह हुड्डा- India TV Hindi Image Source : PTI भूपेंद्र सिंह हुड्डा

रोहतक: हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की हार और प्रतिपक्ष नेता को लेकर पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा का रोहतक में बड़ा बयान सामने आया है। हुड्डा ने शनिवार को कहा कि हम चुनाव हारे हैं, लड़ाई नहीं। हम मजबूती से लड़ाई लड़ेंगे। फसल के बाद हलकों में मीटिंग कर कार्यकताओं का मनोबल बढ़ाएंगे। कांग्रेस के कार्यकताओं ने मेहनत से चुनाव लड़ा। रिजल्ट भी अच्छा आया। वोट प्रतिशत बराबर रहा। हार के कारणों को लेकर कर्ण दलाल के नेतृत्व में कमेटी बनाई है।

नेता प्रतिपक्ष के चयन को लेकर कही ये बात

नेता प्रतिपक्ष के बिना विधानसभा सत्र होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि हमारे नेता सभी मजबूत हैं और 37 विधायक वाला विपक्ष है। हमने प्रस्ताव पारित कर पार्टी को भेजा हुआ है। महाराष्ट चुनाव के बाद नेता प्रतिपक्ष का चयन होगा। पार्टी आलाकमान इस पर फैसला करेगा।

हुड्डा ने बीजेपी सरकार पर साधा निशाना

भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने बीजेपी की आलोचना करते हुए कहा कि इस सरकार में किसानों को खाद नहीं मिल रहा है और MSP भी नहीं दी जा रही है। इस सरकार के लिए कहावत है पूत के पांव पालने में दिख जाते हैं। पराली जलाने को लेकर जुर्माने को दोगुना करने के सवाल पर हुड्डा ने कहा कि प्रदूषण में पराली का हिस्सा बहुत कम  होता है। किसान पर यह थोपा जा रहा है। छोटे किसान पराली लेकर कहां लेकर जाएंगे। सरकार को पराली का प्रबंधन करना चाहिए। इससे खाद या बिजली बनानी चाहिए।

13 नवंबर से शुरू होगा शीतकालीन सत्र

बता दें कि हरियाणा की 15वीं विधानसभा के पहले सत्र की शुरुआत 13 नवंबर से शुरू होंगी। हरियाणा विधानसभा सचिवालय द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, सत्र की बैठक बुधवार सुबह 11 बजे शुरू होगी। विधानसभा अध्यक्ष हरविंदर कल्याण ने कहा कि सत्र की आगामी बैठकों के लिए सभी तैयारियां की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि इससे पहले कार्यमंत्रणा समिति की बैठक बुलाई जाएगी, जिसमें सत्र के दौरान किए जाने वाले कार्यों पर चर्चा होगी। 

रिपोर्ट- सुनील सिंह