A
Hindi News हरियाणा "सरकार बृजभूषण को बचाने में जुटी है", 4 साल के लिए सस्पेंड होने पर भड़के बजरंग पूनिया, जानें क्या कहा

"सरकार बृजभूषण को बचाने में जुटी है", 4 साल के लिए सस्पेंड होने पर भड़के बजरंग पूनिया, जानें क्या कहा

निलंबन के बाद बजरंग पूनिया ने नाडा और सरकार पर तीखा हमला किया। उन्होंने कहा कि सरकार और नाडा कितने भी प्रतिबंध लगा लें, हम पहले भी नहीं झुके थे और अब भी नहीं झुकेंगे।

बजरंग पूनिया- India TV Hindi Image Source : PTI बजरंग पूनिया

देश के स्टार पहलवान और राष्ट्रीय किसान कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष बजरंग पूनिया को नाडा (राष्ट्रीय डोपिंग निरोधक एजेंसी) ने चार साल के लिए निलंबित कर दिया है। नाडा के मुताबिक, बजरंग पूनिया ने 10 मार्च को आयोजित ट्रायल में डोपिंग टेस्ट देने से इंकार कर दिया था। इससे पहले 23 मार्च को उन्हें निलंबित किया गया था और अब एडीडीपी ने एथलीट अनुच्छेद 10.3.1 का हवाला देते हुए उन्हें चार साल के लिए निलंबित कर दिया है। अपने निलंबन के बाद बजरंग पूनिया ने नाडा और सरकार पर तीखा हमला किया है।

"अगर आज बीजेपी में शामिल हो जाएं..." 

बजरंग पूनिया ने आरोप लगाया कि उन्हें किसानों और महिला पहलवानों की आवाज उठाने के कारण साजिश के तहत निशाना बनाया जा रहा है। बजरंग ने कहा, "सरकार और नाडा कितने भी प्रतिबंध लगा लें, हम पहले भी नहीं झुके थे और अब भी नहीं झुकेंगे।" उन्होंने यह कहा कि बीजेपी में शामिल होने का दबाव भी बनाया गया था। अगर आज बीजेपी में शामिल हो जाएं, तो सभी प्रतिबंध वापस हो जाएंगे। उन्होंने यह भी कहा कि एक साल पहले नाडा के अधिकारी उनके पास एक एक्सपायर डेट वाली किट लेकर आए थे, जिसका उन्होंने विरोध किया था।

"बृजभूषण ने महिला पहलवानों को डोपिंग में फंसाया" 

बजरंग ने पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह पर भी गंभीर आरोप लगाए, जिनके खिलाफ महिला पहलवानों द्वारा यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए गए हैं। बजरंग ने दावा किया कि बृजभूषण शरण ने महिला पहलवानों को डोपिंग में फंसाया और उनकी मदद के लिए डोप एजेंसियों का इस्तेमाल किया।

उत्पीड़ित वर्गों के साथ खड़े रहेंगे: बजरंग पूनिया

बजरंग ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि वह हमेशा किसानों, महिला पहलवानों और अन्य उत्पीड़ित वर्गों के साथ खड़े रहेंगे। उन्होंने बृजभूषण शरण को बचाने की कोशिश करने का भी आरोप लगाया और कहा कि सरकार उनके खिलाफ कार्रवाई करने की बजाय उन्हें बचाने में जुटी है। बता दें कि इस निलंबन के बाद बजरंग पूनिया आगामी चार साल तक किसी भी कुश्ती प्रतियोगिता में हिस्सा नहीं ले सकेंगे। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि वह अपने संघर्ष से पीछे नहीं हटेंगे और इन अत्याचारों का सामना करते रहेंगे। (रिपोर्टर - सन्नी मलिक) 

ये भी पढ़ें- 

संभल से नए VIDEO आए सामने, मस्जिद की ड्रोन से निगरानी; एक-एक मूवमेंट पर पुलिस की नजर

VIDEO: पत्नी पर पति को आया इतना गुस्सा, दहेज के एक-एक सामान में लगा दी आग