हरियाणा में कांग्रेस ने महिला कुश्ती पहलवान विनेश फोगाट को चुनावी मैदान में उतार दिया है। कांग्रेस से विनेश फोगाट के चुनाव लड़ने पर राज्य में सियासी बयानबाजी भी तेज हो गई है। बीजेपी ने अब विनेश फोगाट पर निशाना साधना शुरू कर दिया है।
सीएम क्यों तलाश रहे सुरक्षित सीट?
कांग्रेस नेता और पहलवान बजरंग पूनिया ने पार्टी का बचाव करते हुए कहा, 'अगर विनेश फोगट को हराना आसान है, तो सीएम नायब सिंह सैनी अपने लिए सुरक्षित सीट क्यों तलाश रहे हैं?'
जुलाना से लड़ें चुनाव
इसके साथ ही पुनिया ने कहा, 'अगर उन्हें (सीएम नायब सिंह सैनी) लगता है कि कोई भी विनेश फोगट को हरा सकते हैं, तो उन्हें जुलाना से चुनाव लड़ने के लिए कहें। जुलाना से उनका (नायब सैनी) स्वागत है। वह राज्य के सीएम हैं और वह कुछ भी कर सकते हैं।'
केंद्र सरकार को विपक्ष में बैठना चाहिए
पुनिया ने कहा, 'बीजेपी को (कांग्रेस-आप) गठबंधन से दिक्कत है, तो वे केंद्र में गठबंधन में क्यों हैं? उनके पास 240 सीटें हैं। उन्हें विपक्ष में बैठना चाहिए। हम भारतीय गठबंधन दलों के साथ मजबूती के साथ आगे बढ़ रहे हैं। अगर वे (बीजेपी) गठबंधन के खिलाफ हैं, तो उन्हें विपक्ष में भी बैठना चाहिए।'
5 अक्टूबर को हैं विधानसभा के चुनाव
बता दें कि हरियाणा में अगले महीने यानी 5 अक्टूबर को विधानसभा के चुनाव हैं। 8 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव के परिणाम आएंगे। हरियाणा में विधानसभा की 90 सीटें हैं। बीजेपी और कांग्रेस ने कई सीटों पर अपने उम्मीदवार उतार दिए हैं।