हरियाणा के नूंह में एक बार फिर माहौल गर्म है। आज विश्व हिंदू परिषद (VHP) नूंह में ब्रज मंडल यात्रा निकालने की तैयारी कर रहा है जिसे लेकर पुलिस पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है। प्रशासन की तरफ से यात्रा निकालने की इजाजत नहीं दी गई है बावजूद इसके VHP 31 जुलाई को खंडित हुई यात्रा को दोबारा निकालने पर अड़ा है। वीएचपी के ऐलान को देखते हुए पूरे नूंह में धारा 144 लगा दी गई है। जिले में 30 पैरा मिलिट्री फोर्स की कंपनी तैनात की गई है।
'सरकार के आदेश के खिलाफ धमकी दे रही VHP'
इस बीच, विहिप की शोभा यात्रा से पहले AIMIM के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने ट्वीट कर हरियाणा सरकार पर निशाना साधा है। ओवैसी ने लिखा है, ''हरियाणा की भाजपा सरकार के आदेश के ख़िलाफ़ जाकर VHP शोभा यात्रा निकालने की धमकी दे रही है। नूह की हिंसा से पहले सरकार को पता था कि यात्रा की आड़ में मुसलमानों को निशाना बनाया जाएगा। अगर मुसलमानों के ख़िलाफ़ एकतरफ़ा क़ानूनी कार्रवाई नहीं होती और असली मुजरिम को मोनू डार्लिंग न बनाया होता तो कट्टरपंथी 'परिषद' और सेना की इतनी हिम्मत नहीं होती। लग रहा है कि ये भाजपा के प्यादे नहीं है बल्कि भाजपा इन संगठित अपराधियों के आगे बेबस है।''
'नूंह में फिर हिंसा हुई तो हरियाणा सरकार जिम्मेदार होगी'
आगे उन्होंने लिखा है, ''अगर नूंह में फिर से हिंसा हुई तो इसका ज़िम्मेदार सिर्फ़ हरियाणा की भाजपा सरकार होगी। अब तो घर तोड़ने के लिए भी मुसलमान के घर नहीं बचे।''
बता दें कि नूंह में आज चप्पे-चप्पे पर पुलिस के जवान दिख रहे हैं। इंटरनेट सेवा बंद है और प्रशासन ने आज स्कूल-कॉलेज बंद रखने का फैसला किया है। वहीं, नल्हड़ महादेव मंदिर के आसपास पुलिस ने 2 किलोमीटर एरिया में बैरिकेड लगा दिए गए हैं। किसी भी गाड़ी को बैरिकेड के आगे जाने की इजाजत नहीं है। नल्हड़ मन्दिर के बिल्कुल पास से आईटीबीपी ने मचान बनाया हुआ है जहां हथियारबंद जवान अलर्ट मोड पर तैनात हैं। पुलिस लगातार ड्रोन की मदद से निगरानी कर रही है। नूंह से लगने वाली राजस्थान सीमा भी सील कर दी गई है।
यह भी पढ़ें-