A
Hindi News हरियाणा सत्ता में आते ही हम ‘अग्निवीर’ योजना को कूड़ेदान में फेंक देंगे, हरियाणा में गरजे राहुल

सत्ता में आते ही हम ‘अग्निवीर’ योजना को कूड़ेदान में फेंक देंगे, हरियाणा में गरजे राहुल

राहुल गांधी ने कहा कि अगर ‘इंडिया’ गठबंधन सत्ता में आया तो अग्निवीर योजना को खत्म कर इसे कूड़ेदान में फेंक दिया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने ‘हिन्दुस्तान के जवानों को मजदूर बनाने’ के लिए पीएम मोदी की आलोचना की।

rahul gandhi- India TV Hindi Image Source : PTI राहुल गांधी

महेंद्रगढ़ (हरियाणा): कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बुधवार को कहा कि अगर ‘इंडिया’ गठबंधन सत्ता में आया तो अग्निवीर योजना को खत्म कर इसे कूड़ेदान में फेंक दिया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने ‘हिन्दुस्तान के जवानों को मजदूर बनाने’ के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की आलोचना की। लोकसभा चुनाव के लिए हरियाणा में अपनी पहली जनसभा में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने किसानों के मुद्दे पर भी प्रधानमंत्री मोदी को घेरा। उन्होंने दावा किया मोदी सरकार ने 22 अरबपतियों का 16 लाख करोड़ रुपये का कर्ज माफ कर दिया, लेकिन उसने साफ तौर पर कहा है कि वह ‘‘किसानों का कर्ज माफ नहीं करेगी क्योंकि इससे सरकार पर आर्थिक बोझ बढ़ जाएगा।’’

'यह PM मोदी की योजना है, सेना ऐसा नहीं चाहती'

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने कहा, ‘‘हम किसानों की सुरक्षा और उन्हें उचित मुआवजा देने के लिए भूमि अधिग्रहण विधेयक लाए थे, लेकिन मोदी सरकार ने इसे रद्द कर दिया। फिर वे तीन काले कृषि कानून लाए और किसानों को सड़कों पर उतरना पड़ा।’’ अग्निवीर योजना को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार की आलोचना करते हुए राहुल गांधी ने दावा किया, ‘‘यह सेना की योजना नहीं, बल्कि प्रधानमंत्री मोदी की योजना है, सेना ऐसा नहीं चाहती। इस योजना को प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से तैयार किया गया था।’’ महेंद्रगढ़-भिवानी लोकसभा क्षेत्र में आयोजित रैली में राहुल गांधी ने कहा, ‘‘जब ‘इंडिया’ (इंडियन नेशनल डेवलपमेंट इंक्लूसिव अलायंस) की सरकार बनेगी तो हम अग्निवीर योजना को कूड़ेदान में फेंक देंगे।’’

'प्रधानमंत्री मोदी ने जवानों को मजदूर बना दिया'

गांधी ने कहा कि हरियाणा और देश के युवाओं के हाथों में भारत की सीमाएं सुरक्षित हैं। उन्होंने कहा, ‘‘देशभक्ति हमारे युवाओं के खून में है। प्रधानमंत्री मोदी ने हिन्दुस्तान के जवानों को मजदूर बना दिया है।’’ राहुल गांधी ने भाजपा सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा, ‘‘वे कहते हैं कि शहीद दो तरह के होंगे- एक सामान्य जवान और अधिकारी जिन्हें पेंशन, शहीद का दर्जा, सारी सुविधाएं मिलेंगी और दूसरा गरीब परिवार का व्यक्ति जिसे अग्निवीर नाम दिया गया है। अग्निवीरों को न शहीद का दर्जा मिलेगा, न पेंशन और न ही कैंटीन की सुविधा।’’ केंद्र ने 2022 में थल सेना, नौसेना और वायुसेना में जवानों की औसत आयु में कमी लाने के उद्देश्य से अल्पकाल के लिए सैनिकों की भर्ती के खातिर ‘‘अग्निपथ’’ भर्ती योजना शुरू की थी। योजना के तहत साढ़े 17 से 21 वर्ष की आयु के युवाओं को चार साल की अवधि के लिए सेना में भर्ती करने का प्रावधान है जिनमें से 25 प्रतिशत को आगे के 15 वर्ष तक सेवा में रखने का भी प्रावधान है।

'सत्ता में आए तो कर्जा माफी आयोग लाएंगे'

गांधी ने दावा करते हुए कहा कि जब चार जून को ‘इंडिया’ गठबंधन सत्ता में आएगा तो हरियाणा और अन्य राज्यों में किसानों का कर्ज माफ कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा, ‘‘हम कर्जा माफी आयोग लाएंगे।’’ उन्होंने कहा, ‘‘जब भी हरियाणा के किसानों को कर्ज माफी की जरूरत होगी तो आयोग सरकार को बताएगा और कर्ज माफ कर दिया जाएगा। जब वे उद्योगपतियों के 16 लाख करोड़ रुपये माफ कर सकते हैं तो हम किसानों, मजदूरों और गरीबों की मदद क्यों नहीं कर सकते?’’ राहुल गांधी ने कहा कि अगर कांग्रेस ने अडाणी-अंबानी से टेंपो में धन लिया है तो मोदी सरकार ने इसकी जांच क्यों नहीं करवाई? उन्होंने कहा, ‘‘10 साल तक आपने अडाणी-अंबानी का नाम नहीं लिया और अब जाकर अपने एक भाषण में उनका नाम लिया। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि अडाणी-अंबानी कांग्रेस को पैसा दे रहे थे। आपको कैसे पता चला कि वे टेंपो में पैसा दे रहे थे?’’ गांधी ने दावा किया कि पूरे देश जानता है कि ‘‘मोदी जी और अंबानी की साझेदारी से सरकार चल रही है।’’

यह भी पढ़ें-

बस्ती में PM मोदी बोले- दोनों शहजादों की फ्लॉप फिल्म की बार-बार रिलीज से हैरान हूं

5 चरणों के चुनाव में भाजपा को कितनी सीट पर जीत का भरोसा? अमित शाह का चौंकाने वाला दावा