A
Hindi News हरियाणा करण औजला के कॉन्सर्ट में हंगामे का आरोप, NSG के मेजर समेत 4 लोग गिरफ्तार

करण औजला के कॉन्सर्ट में हंगामे का आरोप, NSG के मेजर समेत 4 लोग गिरफ्तार

हरियाणा के गुरुग्राम में करण औजला के म्यूजिक प्रोग्राम में नशे में हंगामा करने और घुसने की कोशिश करने के आरोप में 3 डॉक्टरों और एक मेडिकल स्टूडेंट समेत 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया।

Karan Aujla, Karan Aujla NSG Major, Karan Aujla Concert Ruckus- India TV Hindi Image Source : FACEBOOK.COM/KARANAUJJLA करण औजला का गुरुग्राम में कॉन्सर्ट हुआ था।

गुरुग्राम: हरियाणा के गुरुग्राम में सिंगर करण औजला के म्यूजिक प्रोग्राम में जबरन घुसने की कोशिश करने के दौरान नशे की हालत में हंगामा करने के आरोप में पुलिस ने 3 डॉक्टरों और एक मेडिकल स्टूडेंट समेत कुल 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बुधवार को इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि आरोपियों ने एक पुलिस अधिकारी पर हमला भी किया था। आरोपियों की पहचान SGT यूनिवर्सिटी के 23 वर्षीय डॉक्टर दिव्यांशु, 24 वर्षीय डॉक्टर अजय, राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (NSG) के 26 वर्षीय मेजर अभय और SGT यूनिवर्सिटी में MBBS के स्टूडेंट 21 साल के ऋषभ के रूप में हुई है।

‘रविवार शाम को चारों ने किया था झगड़ा’

गुरुग्राम पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि यह घटना रविवार शाम को तब हुई जब चारों ने म्यूजिक प्रोग्राम में जबरन घुसने की कोशिश की। उन्होंने बताया कि जब पुलिस ने इन लोगों को कार्यक्रम स्थल के बाहर रोका तो उन्होंने हंगामा किया और एक पुलिसकर्मी की वर्दी भी फाड़ दी, और इस झगड़े में पुलिसकर्मी घायल हो गया। प्रवक्ता ने बताया कि इसके बाद और अधिकारी मौके पर पहुंचे जिसके बाद चारों संदिग्धों को गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने बताया कि आरोपी न केवल शोर मचा रहे थे बल्कि अन्य लोगों को भी परेशान कर रहे थे। प्रवक्ता ने कहा,‘उन्हें सोमवार को कोर्ट में पेश किया गया जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। जांच जारी है।’

रविवार की रात को हुई थी एक और वारदात

बता दें कि इससे पहले रविवार की रात हरियाणा के गुरुग्राम में सोहना चौक के निकट पुराने जेल परिसर में स्थित एक रेस्तरां पर करीब 2 दर्जन लोगों ने कथित तौर पर हमला कर दिया था। पुलिस ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा था कि हमलावरों ने कथित तौर पर रेस्तरां संचालक सहित 3 लोगों पर हमला किया और वहां खड़ी कई गाड़ियों में आग लगा दी। पुलिस सूत्रों ने बताया कि जिस स्थान पर हमला किया गया वहां रेस्तरां के सामने खुलेआम शराब पीने और बेचने वालों का जमावड़ा रहता है, जिस पर रेस्तरां चलाने वाले ने आपत्ति जताई थी। उन्होंने कहा कि वे लोग सोमवार को फिर आए और दिनदहाड़े एक कार में आग लगा दी। (भाषा)