A
Hindi News हरियाणा वायुसेना के जवान ने ड्यूटी के दौरान की खुदकुशी, खून से लथपथ मिली बॉडी

वायुसेना के जवान ने ड्यूटी के दौरान की खुदकुशी, खून से लथपथ मिली बॉडी

नागपुर में वायुसेना के एक सार्जेंट ने खुद को गोली मार ली। वायुसेना के जवान ने ड्यूटी के दौरान अपने सरकारी हथियार से खुद पर बंदूक तानकर आत्महत्या कर ली।

प्रतीकात्मक फोटो- India TV Hindi Image Source : REPRESENTATIVE IMAGE प्रतीकात्मक फोटो

महाराष्ट्र के नागपुर में वायुसेना के एक सार्जेंट ने ड्यूटी के दौरान अपने सरकारी हथियार से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। गिट्टिखदान थाने के एक अधिकारी ने बताया कि हरियाणा में भिवानी के रहने वाले जयवीर सिंह (36) ने मंगलवार देर रात करीब 2:00 बजे अपनी सरकारी हथियार से खुद को गोली मार ली। 

गोली की आवाज सुनकर वायुसेना नगर स्थित मेंटेनेंस कमांड सेंटर में मौजूद साथी जवान सतर्क हो गए और उन्होंने देखा कि सिंह खून से लथपथ पड़े हैं। अधिकारी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया गया है और मामले की जांच जारी है। सिंह के सहकर्मियों ने पुलिस को बताया कि वह पिछले दो दिनों से तनाव में दिख रहे थे।

क्या थी आत्महत्या की वजह? 

अधिकारी ने बताया कि आत्महत्या का असली कारण का अभी पता नहीं चल पाया है। हालांकि, रक्षा प्रवक्ता ने कहा कि आत्महत्या के लिए तनाव को जिम्मेदार मानने की खबरें जल्दबाजी हैं। प्रवक्ता ने कहा, "कारण का पता लगाने के लिए अब भी जांच की जा रही है।" उन्होंने बताया कि मामले को आगे की जांच के लिए असैन्य पुलिस को सौंप दिया गया है। प्रवक्ता ने कहा, "यह एक दुखद घटना है। भारतीय वायुसेना पुलिस को हर संभव सहायता प्रदान कर रही है। भारतीय वायुसेना प्रशासन मृतक के परिवार को हरसंभव सहायता प्रदान कर रहा है।"

पूर्व सैनिक ने खुद को मारी गोली 

वहीं, एक अन्य खबर में मंगलवार को मध्य प्रदेश के मुरैना में विवाद के बाद एक पूर्व सैनिक ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी और फिर लाइसेंसी पिस्तौल से खुद को भी गोली मारकर अपनी जान दे दी। आत्महत्या करने से पहले पूर्व सैनिक ने अपने दो नाबालिग बेटों पर भी पिस्तौल तान दी थी, लेकिन वे घर से बाहर भागकर खुद को बचाने में कामयाब रहे।

ये भी पढ़ें-

पत्रकार पर हमले के आरोप में एक्टर मोहन बाबू पर FIR, बेटे से संपत्ति का विवाद

लालू, पवार से मिले समर्थन को लेकर भावविभोर हुईं ममता बनर्जी, दिया ये बड़ा बयान