गुजरात के वडोदरा से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है। यहां एक पिकअप वैन का टायर फटने के कारण संतुलन बिगड़ गया, जिस वजह से वैन पलट गई। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार इस हादस में तीन बच्चों समेत कम से कम चार लोगों की मौत हो गई, जबकि सात अन्य घायल हो गए। पुलिस के मुताबिक घटना कोटांबी गांव के पास राज्य राजमार्ग पर हुई।
'मजदूरों को लेकर वडोदरा जा रही थी वैन'
जारोद थाने के एक अधिकारी ने बताया कि पिकअप वैन मध्य प्रदेश से मजदूरों को लेकर वडोदरा जा रही थी। उन्होंने बताया कि यह दुर्घटना कोटांबी गांव के पास राज्य राजमार्ग पर हुई जहां वैन का पिछला टायर फट गया,जिसके बाद वैन सड़क के किनारे एक नाले में गिर गई। लिस अधिकारी ने कहा, "तीन से सात साल की उम्र के तीन बच्चों और 45 वर्षीय एक व्यक्ति समेत कुल चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना में घायल हुए सात लोगों को वडोदरा के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।"
उत्तराखंड के अल्मोड़ा में खाई में गिरी कार, तीन की मौत
वहीं उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले के सल्ट क्षेत्र में एक कार के गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में एक परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई और एक अन्य सदस्य घायल हो गया। पुलिस ने बताया कि घटना चचरोटी नामक स्थान पर हुई, जहां कार अचानक अनियंत्रित होकर सड़क से फिसलकर 300 मीटर गहरी खाई में गिर गई। उन्होंने बताया कि कार में एक ही परिवार के चार सदस्य सवार थे जो हरिद्वार जिले के रूड़की से अल्मोड़ा के देघाट की ओर जा रहे थे। घटना में परिवार के तीन सदस्यों-मुनेंद्र सिंह, उनकी पत्नी शशि और उनकी नौ वर्षीय पुत्री अदिति, की मौके पर ही मौत हो गई।
ये भी पढ़ें- 'जो भगवान है उसे राजनीति में नहीं आना चाहिए, हम उनके लिए मंदिर बनाएंगे और...,' CM ममता बनर्जी ने PM Modi पर साधा निशाना
भारत में सरकारी मेडिकल कॉलेज कितने हैं?