A
Hindi News गुजरात अमित शाह ने अहमदाबाद में की पतंगबाजी, सीएम भी रहे मौजूद; जमकर उठाया लुत्फ

अमित शाह ने अहमदाबाद में की पतंगबाजी, सीएम भी रहे मौजूद; जमकर उठाया लुत्फ

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज अहमदाबाद में पतंगबाजी की। मकर संक्रांति के मौके पर इस उत्सव के दौरान गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल भी मौजूद रहे।

अमित शाह ने की पतंगबाजी।- India TV Hindi Image Source : BHUPENDRAPBJP (X) अमित शाह ने की पतंगबाजी।

अहमदाबाद: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मकर संक्रांति के अवसर पर अहमदाबाद के मेमनगर इलाके में शांति निकेतन सोसायटी के निवासियों के साथ त्योहार मनाया। गुजरात के सीएम भूपेन्द्र पटेल भी इस समारोह में शामिल हुए, जिससे स्थानीय लोगों में काफी उत्साह देखने को मिला। इस दौरान शांति निकेतन सोसाइटी को रंगोलियों से सजाया गया था। यहां महिलाओं और बच्चों ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का गर्मजोशी से स्वागत किया। इस दौरान पारंपरिक ढोल-नगाड़ों के साथ सांस्कृतिक नृत्य भी प्रस्तुत किए गए।

छत पर जाकर उड़ाई पतंग

मकर संक्रांति के मौके पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अपनी पत्नी सोनलबेन शाह के साथ छत पर पतंगबाजी में हिस्सा लिया। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने मकर संक्रांति के अवसर पर सभी को शुभकामनाएं दीं। इस उत्सव में अहमदाबाद की मेयर प्रतिभा जैन, पार्टी के स्थानीय नेता, पार्षदों और एएमसी अधिकारियों सहित कई गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति देखी गई।  

अलग-अलग जगहों पर अलग-अलग नाम

बता दें कि मकर संक्रांति, हर साल 14 जनवरी को मनाई जाती है। यह सूर्य के मकर (मकर) राशि में प्रवेश के पहले दिन को दर्शाता है, जो शीतकालीन संक्रांति के अंत और लंबे दिनों की शुरुआत का संकेत देता है। यह त्यौहार पूरे भारत में हिंदुओं के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर है। लोग इस दिन भगवान सूर्य (सूर्य देवता) की प्रार्थना करते हैं। इसे विभिन्न क्षेत्रों में विभिन्न नामों से जाना जाता है, जैसे तमिलनाडु में पोंगल, असम में बिहू और पंजाब में माघी।

आज के दिन पतंगबाजी करते हैं लोग

गुजरात में इसे उत्तरायण के रूप में जाना जाता है। गुजरात में इस दिन को पतंगबाजी के साथ मनाया जाता है। अंतर्राष्ट्रीय पतंगबाजी महोत्सव के हिस्से के रूप में, लोग राज्य भर में छतों पर इकट्ठा होते हैं और साफ आसमान का आनंद लेते हुए पतंगबाजी करते हैं। पतंग उड़ाने के अलावा, लोग चिक्की (तिल और मूंगफली से बनी) और उंधियू (सर्दियों की सब्जियों से बना एक व्यंजन) जैसे पारंपरिक व्यंजनों का आनंद लेते हैं। 

यह भी पढ़ें- 

पटरी से उतर गईं पैसेंजर ट्रेन की पांच बोगियां, यात्रियों की अटकी सांसें; मचा हड़कंप

"चार बच्चे पैदा करो, एक लाख रुपये ले जाओ", परशुराम कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष ने किया ऐलान