गुजरात के जामनगर में दो साल की एक बच्ची शनिवार को एक बोरवेल में गिर गई। बच्ची बोरवेल में 25-30 फीट की गहराई में फंस गई है। दमकल की टीमें मौके पर पहुंच कर रेस्क्यू शुरू कर दिया है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उच्च अधिकारी भी मौके पर पहुंचे हैं। Image Source : IndiaTvबोरवेल में गिरी बच्ची
यह घटना जामनगर तहसील के जामवंतली की सीमा के पास तमाचन गांव की है, जहां एक खेत के पास बोरवेल था। बोर में फंसी बच्ची खेत की मजदूरी करने वाले की बेटी है। यह मध्य प्रदेश के देवपुरा के निवासी हैं और यहां काम करते हैं। बोलवेल में फंसी दो साल की मासूम बच्ची का नाम रोशनी है।
Image Source : IndiaTvबोरवेल में गिरी बच्ची
वहीं, मौके पर दो डॉक्टर भी मौजूद हैं। बोरवेल के साइड में से जेसीबी की मदद से मिट्टी हटाने का काम शुरू किया गया है। NDRF की टीम भी बलाई गई है।
- रिपोर्ट/हरदीप सिंह