A
Hindi News गुजरात अहमदाबाद में आंबेडकर प्रतिमा खंडित करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने खंगाले 1000 CCTV फुटेज

अहमदाबाद में आंबेडकर प्रतिमा खंडित करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने खंगाले 1000 CCTV फुटेज

अहमदाबाद में सोमवार को आंबेडकर प्रतिमा को खंडित करने का मामला सामने आया था। इस मामले में अहमदाबाद क्राइम ब्रांच ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वहीं तीन आरोपी फरार चल रहे हैं, जिनकी तलाश की जा रही है।

आंबेडकर प्रतिमा खंडित करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार।- India TV Hindi Image Source : PEXELS/REPRESENATAIVE IMAGE आंबेडकर प्रतिमा खंडित करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार।

अहमदाबाद: शहर के खोखरा में कल डॉ. भीमराव आंबेडकर की मूर्ति खंडित करने वाले 5 आरोपियों की पहचान अहमदाबाद क्राइम ब्रांच द्वारा कर ली गई है। इस मामले में क्राइम ब्रांच ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया है। बाकी के 3 आरोपी अभी भी फरार चल रहे हैं, जिनकी तलाश की जा रही है। दरअसल, अहमदाबाद में ईदगाह सर्कल के पास जुगलदास की चाली में रहने वाले 5 आरोपियों ने 23 दिसंबर की तड़के साढ़े तीन बजे डॉ. भीमराव आंबेडकर की मूर्ति को क्षतिग्रस्त कर दिया था। ये प्रतिमा खोखरा में के. के. शास्त्री कॉलेज के सामने जयंतीलाल वकील की चाली के बाहर स्थित थी।

पांच आरोपियों की हुई पहचान

अहमदाबाद क्राइम ब्रांच के जेसीपी शरद सिंघल ने कहा कि 23 दिसंबर की सुबह बाबा साहब आंबेडकर की मूर्ति को खंडित किया गया था। ईदगाह सर्कल के पास जुगलदास की चाली में रहने वाले मेहुल ठाकोर, भोला ठाकोर, मुकेश, चेतन और जयेश ने ही मूर्ति को नुकसान पहुंचाया था। आरोपियों का पहले से ही नाडिया समाज के साथ विवाद चल रहा था। ऐसे में रात को अचानक बाबा साहब आंबेडकर की मूर्ति दिखने पर उन्होंने पत्थर से नुकसान पहुंचाया था और फिर वहां से निकल गए थे।

1000 सीसीटीवी फुटेज खंगाले

जॉइंट पुलिस कमिश्नर शरद सिंघल के अनुसार इलाके में आस-पास एक भी CCTV नहीं लगा था, इसलिए शुरू में आरोपियों के बारे में कोई भी सुराग ढूंढ पाना मुश्किल हो गया था। बाद में पुलिस ने इस मामले को लेकर पूरे इलाके और आस-पास के करीब 1000 सीसीटीवी खंगाले। इनमें दो टू व्हीलर पर 5 लोगों की पहचान की गई थी। आरोपियों की तलाश के लिए 20 टीमें लगाई गई थीं। इन 5 लोगों में से मेहुल ठाकोर और भोला ठाकोर को अहमदाबाद क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर लिया है, जबकि मुकेश, चेतन और जयेश फरार हैं। क्राइम ब्रांच समेत स्थानीय पुलिस तीनों फरार आरोपियों की तलाश में है। मेहुल ठाकोर और भोला ठाकोर से खोखरा पुलिस पूछताछ करेगी।

2018 से चल रहा था विवाद

पुलिस के मुताबिक आरोपियों का नाडिया समाज के साथ साल 2018 से विवाद चल रहा था। नाडिया और ठाकोर समाज के इस विवाद में आमने-सामने एफआईआर भी दर्ज हुई थी। इस केस का एक फरार आरोपी जयेश मुख्य आरोपी था। उसी पुराने विवाद के चलते आरोपियों ने डॉ भीमराव आंबेडकर की मूर्ति को नुकसान पहुंचाया। हालांकि क्राइम ब्रांच का कहना है कि, इस मामले में अधिक जानकारी खोखरा पुलिस की तरफ आरोपियों की पूछताछ के बाद ही बाहर आएगी।

यह भी पढ़ें- 

शिमला के 70 प्रतिशत होटल फुल, बर्फबारी से हिमाचल में 233 सड़कें बंद; मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

OYO से किस शहर में हुई सबसे ज्यादा बुकिंग? रिपोर्ट में हुआ खुलासा; इन धार्मिक शहरों के भी नाम