A
Hindi News गुजरात सिविल अस्पताल के ICU में घुसा तांत्रिक, मरीज पर किया तंत्र-मंत्र; सामने आया Video

सिविल अस्पताल के ICU में घुसा तांत्रिक, मरीज पर किया तंत्र-मंत्र; सामने आया Video

अहमदाबाद सिविल अस्पताल के ICU में एक तांत्रिक के घुसने और मरीज पर तंत्र-मंत्र करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो के सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है।

ICU में तांत्रिक ने मरीज पर किया तंत्र-मंत्र।- India TV Hindi Image Source : INDIA TV ICU में तांत्रिक ने मरीज पर किया तंत्र-मंत्र।

अहमदाबाद: जिले के सिविल अस्पताल में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां की स्थिति देखकर ये कहा जा सकता है कि अब डॉक्टर नहीं बल्कि तांत्रिक यहां के अस्पताल में मरीजों का इलाज करेंगे। यह सवाल इसलिए उठ रहा है क्योंकि अहमदाबाद सिविल अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर के ICU में एक हैरान कर देने वाली तस्वीर सामने आई। यहां ICU में जाकर एक तांत्रिक ने मरीज का इलाज किया। इसके साथ ही तांत्रिक द्वारा मरीज का इलाज करने की रील भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसके बाद से मामला सामने आया।

मरीज का विजिटर बनकर घुसा अंदर

दरअसल, रात के अंधेरे में सिविल अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में सादे कपड़े में मरीज का विजिटर बनकर जाने वाला व्यक्ति खुद को मुकेश भुवाजी बताता है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही रील में भी तांत्रिक ने यही लिखा है कि ICU में डॉक्टरों के पसीने छूट गए, लेकिन मरीज का इलाज नहीं हो पाया। मुकेश भुवाजी की खोडियार मां ने ICU में लेटे मरीज को पूरी तरह स्वस्थ्य कर दिया। जैसे ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ उसके बाद अहमदाबाद की सबसे बड़े सिविल अस्पताल के डॉक्टर्स पर और सिविल अस्पताल प्रशासन पर कई तरह के सवाल खड़े होने लगे।

अस्पताल प्रशासन ने बताया अंधश्रद्धा

हालांकि इस मामले में स्वास्थ्य मंत्रालय के निर्देश पर अब सिविल अस्पताल एक शिकायत दर्ज कराने वाला है। इसके पहले सिविल सुप्रिटेंडेंट ने जांच बैठाई है कि वेंटीलेटर पर मौजूद मरीज जिसकी हालत में लगातार सुधार दिख रहा था उसे एक तांत्रिक ने ICU में विधि कर के ठीक किया, यह कहना अंधश्रद्धा है। हालांकि वह मरीज का परिजन बन जिस तरह तांत्रिक अस्पताल पहुंचा है, इसके बाद अस्पताल में फिर ऐसी कोई घटना न घटित हो उसके लिए कई ठोस कदम उठाए जाएंगे, ताकि कोई भी व्यक्ति ऐसे सिविल अस्पताल में अंधश्रद्धा न फैला पाए। 

यह भी पढ़ें- 

स्कूल में चल रहा था वार्षिकोत्सव का प्रोग्राम, तभी मधुमक्खियों ने कर दिया हमला; 30 से ज्यादा छात्र घायल

अतुल सुभाष की मां ने खटखटाया सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा, की है ये बड़ी मांग