A
Hindi News गुजरात मंदिर के बाहर बैठी महिला को बेकाबू कार ने कुचला, मौके पर ही मौत, पूरी घटना CCTV में कैद

मंदिर के बाहर बैठी महिला को बेकाबू कार ने कुचला, मौके पर ही मौत, पूरी घटना CCTV में कैद

सीसीटीवी वीडियो में देखा जा सकता है कि कार पहले मंदिर के पास खड़ी रहती है, लेकिन अचानक ही ड्राइवर कार से नियंत्रण खो देता है और कार जाकर मंदिर के गेट से टकराती है।

Kashi vishwanath temple accident- India TV Hindi Image Source : INDIA TV काशी विश्वनाथ मंदिर के बाहर हादसा

गुजरात के सूरत से दिल दहलाने वाली घटना सामने आयी है। सूरत के वेसु इलाके के काशी विश्वनाथ मंदिर के बाहर बुजुर्ग महिला को एक कार सवार युवक ने कुचल दिया। उसके बाद वहां से भाग निकला। हादसे के समय ही महिला की मौत हो गई। वहां मौजूद अन्य लोगों की सूचना पर वेसु पुलिस पहुंची और बुजुर्ग महिला का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने बाद में आरोपी कार चालक को गिरफ्तार कर लिया है।

वेसु स्थित काशी विश्वनाथ मंदिर के पीछे रहने वाली गंगाबा मंदिर के दरवाजे पर बैठती थीं। इस दौरान जो भिक्षा मिल जाती थी उसी से जीवन यापन करती थीं। गुरुवार (दो जनवरी) के दिन भी वह मंदिर के गेट किनारे बैठी थीं। तभी एक कार आकर उनसे टकराई। कार की टक्कर इतनी तेज थी कि मंदिर का गेट भी टूट गया। इस हादसे में गंगाबा को गंभीर चोटें आईं और मौके पर ही उनकी मौत हो गई।

हादसे के बाद फरार हुआ कार चालक

घटना गुरुवार सुबह 9 बजकर 54 मिनट की है। गंगाबा मंदिर के दरवाजे पर बैठी थीं तभी एक सिल्वर कलर की इंगनिश कार अचानक बेकाबू होकर मंदिर के दरवाजे पर बैठी गंगाबा को कुचलचे हुए मंदिर के दरवाजे से आकर टकराती है। हादसा होने के बाद आसपास मौजूद लोग फौरन गंगाबा को बाहर निकालते हैं। इस बीच कार चालक सबको चकमा देकर फरार हो जाता है। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।

हादसे के बाद घर भाग गया आरोपी

आरोपी ड्राइवर के फरार होने के बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही वेसु पुलिस मौके पर पहुंची और गंगाबा के शव को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया। पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू की। गाड़ी नंबर Gj05 JS 2053 के मालिक के बारे में जानकारी जुटाने पर पुलिस को पता चला कि गाड़ी के मालिक का नाम प्रकाश अग्रवाल है। पुलिस ने आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने BNS की धारा 281, 125À, 125 2, 106, के तहत मामला दर्ज कर आरोपी प्रकाश अग्रवाल के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है।

(सूरत से शैलेष चांपानेरिया की रिपोर्ट)